बरेली: शहीद की पत्नी का दर्द, मेरा सब कुछ लुट गया… मेरा फौजी चला गया
बरेली, अमृत विचार। कश्मीर के गुरेज सेक्टर में रविवार को बरेली के सौरभ सिंह राणा शहीद हो गए। एलओसी पर क्रास फायरिंग में उन्हें गोली लगी। उनके शहीद होने की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। दादी से लेकर पिता तक सभी की आंखे नम थी। उधर, सौरभ की पत्नी का दर्द तो …
बरेली, अमृत विचार। कश्मीर के गुरेज सेक्टर में रविवार को बरेली के सौरभ सिंह राणा शहीद हो गए। एलओसी पर क्रास फायरिंग में उन्हें गोली लगी। उनके शहीद होने की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। दादी से लेकर पिता तक सभी की आंखे नम थी। उधर, सौरभ की पत्नी का दर्द तो बयां करना भी मुश्किल है। वो चीख-चीखकर कह रही थी, मेरा तो सब कुछ लुट गया… मेरा फौजी चला गया। बहराल, सौरभ का पार्थिव शरीर सोमवार शाम तक बरेली नहीं पहुंचा था। जानकारी के मुताबिक उनका पार्थिव शरीर सोमवार देर रात तक बरेली पहुंच सकता है। जिसके बाद उन्हें पंचतत्व में विलीन किया जाएगा।
क्या था पूरा मामला, एक नजर में
दरअसल, बरेली के सपूत सौरभ सिंह राणा वर्ष 2014 में राजपूत रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। सौरभ का परिवार इन दिनों सन सिटी विस्तार कॉलोनी में रहता है। सौरभ के पिता आर्मी से कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। जानकारी के मुताबिक शहीद सौरभ कश्मीर के गुरेज सेक्टर की एलओसी में क्रॉस फायरिंग में शहीद हुए। शहीद सौरभ की दादी का बुरा हाल है। दादी के मुताबिक वो उनका बहादुर बेटा था जो हमेशा दादा जी का नाम रौशन करने का उनसे वादा किया करता था।
सुबह से ही सौरभ के घर लगा है लोगों का तांता
सौरभ के शहीद होने की सूचना मिलते ही उनके घर पर लोगों का सुबह से ही तांता लगा हुआ है। लोग के मुंह पर सिर्फ एक ही बात है कि बरेली के बेटे भी अपनी जान न्योछावर करने में किसी से पीछे नहीं रहते। यह कहते ही सभी की आंखे नम है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: दोस्त के रिसेप्शन में चम्मच के पीछे हुई मारपीट, एक युवक गंभीर रूप से घायल