बरेली: ब्लाक लेकर लाल फाटक पर आज लांच होंगे गर्डर

बरेली: ब्लाक लेकर लाल फाटक पर आज लांच होंगे गर्डर

अमृत विचार, बरेली। लाल फाटक रेलवे क्रासिंग पर आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। रेलवे की निर्माण एजेंसी पर अपने हिस्से का काम जल्द से जल्द पूरा करने का दबाव है। अधिकारियों ने भी तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अब तक कुल 12 गर्डर लांच किए जा चुके हैं। …

अमृत विचार, बरेली। लाल फाटक रेलवे क्रासिंग पर आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। रेलवे की निर्माण एजेंसी पर अपने हिस्से का काम जल्द से जल्द पूरा करने का दबाव है। अधिकारियों ने भी तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अब तक कुल 12 गर्डर लांच किए जा चुके हैं। पिछले लगभग दस दिन से त्योहार के कारण काम धीमा था। अब सोमवार से एक बार फिर काम रफ्तार पकड़ेगा। संभवत: सोमवार को बरेली चंदौसी रेल क्रासिंग पर मौजूद स्पैन पर गर्डर लांच किए जाएंगे।

गर्डर लांच करने के लिए रेलवे से निर्माण एजेंसी को करीब 2 घंटे का पावर और ट्रैफिक ब्लाक लेना होगा। सोमवार दोपहर तक यह ब्लाक लिया जा सकता है। ब्लाक के दौरान 46 मीटर लंबे स्पैन पर चार गर्डर लांच किए जाएंगे। इससे पहले इसी स्पैन पर पिछले सप्ताह चार गर्डर लांच किए जा चुके हैं। क्रासिंग के ऊपर मौजूद यह 46 मीटर का स्पैन है। यहां 46-46 मीटर लंबे 8 गर्डर रखे जाने हैं। रेलवे को 46 और 35 मीटर लंबे स्पैनों पर कुल 32 गर्डर यहां लांच करने हैं।

दूसरी तरफ अंडरपास का निर्माण भी साथ-साथ किया जा रहा है। मगर अंडर पास निर्माण की प्रगति की बात करें तो अब तक दोनों रेलवे क्रासिंगों के नीचे केवल बाॅक्स रखने का काम ही किया गया है। अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद अब अंडरपास के निर्माण में भी तेजी लाई जाएगी। अंडरपास निर्माण के लिए ट्रैफिक सबसे बड़ा रोड़ा बन रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: प्रदेश का सबसे ऊंचा मंदिर होगा बनखंडी नाथ मंदिर