बरेली: अधिशासी अधिकारी कर रहे राष्ट्र ध्वज का अपमान, उल्टा तिरंगा लेकर निकाली रैली

बरेली: अधिशासी अधिकारी कर रहे राष्ट्र ध्वज का अपमान, उल्टा तिरंगा लेकर निकाली रैली

बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा विधानसभा के नगर पंचायत धौरा टांडा में अजीब यात्रा देखने को मिली। नगर पंचायत के मुख्य अधिशासी अधिकारी ही राष्ट्र ध्वज का अपमान कर उल्टा तिरंगा लेकर यात्रा में चल रहे हैं। लोगों के टोकने पर भी उन्होंने कहा  कि यह तो सिलाई वाले की गलती है । हम क्या कर …

बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा विधानसभा के नगर पंचायत धौरा टांडा में अजीब यात्रा देखने को मिली। नगर पंचायत के मुख्य अधिशासी अधिकारी ही राष्ट्र ध्वज का अपमान कर उल्टा तिरंगा लेकर यात्रा में चल रहे हैं। लोगों के टोकने पर भी उन्होंने कहा  कि यह तो सिलाई वाले की गलती है । हम क्या कर सकते हैं।

मामले में समस्त क्षेत्रवासियों ने धौरा टांडा अधिशासी अधिकारी के तिरंगा यात्रा में उल्टा राष्ट्रध्वज लेकर चलने पर कड़ी घोर निंदा की है । तिरंगा यात्रा की वीडियो वायरल होने पर किसान मोर्चा जिला मंत्री सुरजीत सिंह यादव, भाजपा नेता नदीम उल हसन ,जिला मंत्री प्रमोद सागर सहित अनेक पदाधिकारियों ने अधिशासी अधिकारी देवेश कुमार गौतम की इस की गई गलती की घोर निंदा की है।

साथ ही राष्ट्रीय योगी सेना गौरक्षा प्रकोष्ठ के जिला मंत्री हिमांशु पटेल ने ईओ के द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में उल्टा राष्ट्र ध्वज लेकर चलना बड़ा निंदनीय विषय बताया है उन्होंने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व बरेली डीएम प्रशासन को ट्वीट कर कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें- बरेली: 239 अमृत सरोवर 15 तक हर हाल में हों तैयार- सीडीओ