बरेली: सवा दो सौ किमी की दूरी, तीन घंटे में होगी पूरी, परिवहन मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

बरेली: सवा दो सौ किमी की दूरी, तीन घंटे में होगी पूरी, परिवहन मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

बरेली, अमृत विचार। मुरादाबाद से फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे बनाने की कवायद शुरू हो गई है। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने प्रस्ताव बनाकर परिवहन मंत्रालय को भेज दिया है। प्रस्ताव पर मुहर लगते ही सड़क एनएचएआई में शामिल हो जाएगी। बरेली मंडल के भी दो जिले शामिल होंगे। नेशनल हाईवे बनने से सफर सुगम होगा। …

बरेली, अमृत विचार। मुरादाबाद से फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे बनाने की कवायद शुरू हो गई है। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने प्रस्ताव बनाकर परिवहन मंत्रालय को भेज दिया है। प्रस्ताव पर मुहर लगते ही सड़क एनएचएआई में शामिल हो जाएगी। बरेली मंडल के भी दो जिले शामिल होंगे। नेशनल हाईवे बनने से सफर सुगम होगा। 6 घंटे की दूरी 3 घंटे में पूरी हो जाएगी।

मुरादाबाद से फर्रुखाबाद की दूरी करीब 224 किमी है। यह सड़क अभी स्टेट हाईवे है, लेकिन सड़क की हालत अच्छी नहीं बताई जा रही है। जगह-जगह गड्ढे होने से सफर खतरे से भरा है। इतनी लंबी दूरी को तय करने में भी समय ज्यादा लगता है। लोगों की दुश्वारियों को देखते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने मुरादाबाद से फर्रुखाबाद तक नेशनल हाईवे बनाने के लिए पहल की है।

उन्होंने चीफ इंजीनियर बरेली से रिपोर्ट मंगाकर प्रस्ताव बनाकर केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गडकरी को भेजा है। अब भेजे गए प्रस्ताव पर मुहर लगने का इंतजार किया जा रहा है। प्रस्ताव के पास होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, इसमें बरेली मंडल के दो जिले बदायूं और शाहजहांपुर को शामिल करने की योजना है। इस सड़क के नेशनल हाईवे बनने से लोगों को आवागमन करने में काफी सहूलियतें मिलेंगी।

इस मार्गाें से जुड़ेगा नेशनल हाईवे
विभागीय जानकारों के अनुसार, मुरादाबाद से संभल होते हुए चंदौसी, बदायूं होते हुए शाहजहांपुर, फिर फर्रुखाबाद तक स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे बनाया जाएगा।

प्रोजेक्ट के मानकों में हुए बदलाव
हाईवे की सड़कों को बनाने को लेकर अब मानकों में बदलाव भी किए गए हैं। जानकारों का कहना है कि अब तीन सौ करोड़ के प्रोजेक्ट के ऊपर का काम एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ) के हैंडओवर किए जाएंगे, जबकि 300 करोड़ से कम वाले प्रोजेक्ट पर एनएच काम करेगा।

ओवरब्रिज और टोल प्लाजा भी बनेंगे
मुरादाबाद से फर्रुखाबाद के बीच नेशनल हाईवे बनने के बाद ओवरब्रिज भी बनाए जाएंगे। इसके साथ ही इस हाईवे पर टोल प्लाजा भी बनेगा। हालांकि, टोल प्लाजा कहां पर बनेगा, यह अभी तय नहीं हो सका है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, प्रस्ताव पास होने के बाद तय होगा कि टोल प्लाजा को कहां पर बनाया जाएगा।

मुरादाबाद से फर्रुखाबाद तक नेशनल हाईवे बनाने का प्रस्ताव भेजा है। बरेली मंडल के बदायूं और शाहजहांपुर जिले भी इससे जुड़ेंगे। अभी इस नेशनल हाईवे का नाम तय नहीं हुआ है। प्रस्ताव पास होने के बाद नाम रखा जाएगा। नेशनल हाईवे बनने से सफर 3 घंटे में पूरा होने की उम्मीद है। अभी 6 घंटे से अधिक लग जाते हैंएसपी सिंह, असिस्टेंट इंजीनियर एनएच।

यह भी पढ़ें- बरेली: आवारा सांड ने बाइक सवार पर किया हमला, मौत