बरेली: इस हफ्ते 40 डिग्री सेल्सियस भी पार हो सकता है तापमान, अप्रैल में होगी मई-जून जैसी भीषण गर्मी

बरेली, अमृत विचार। इस बार गर्मी ने अप्रैल माह से ही रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है। इस महीनें के चार दिन बीतने तक ही तामापन 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। साथ ही गर्म हवाएं चलने से लू के आसार भी बन चुके हैं। जिसकी वजह से इस हफ्ते तापमान 40 डिग्री सेल्सियस …
बरेली, अमृत विचार। इस बार गर्मी ने अप्रैल माह से ही रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है। इस महीनें के चार दिन बीतने तक ही तामापन 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। साथ ही गर्म हवाएं चलने से लू के आसार भी बन चुके हैं। जिसकी वजह से इस हफ्ते तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक भी पार कर सकता है। इससे यह साफ है कि इस बार अप्रैल माह की गर्मी मई-जून की गर्मी से कम नहीं होगी।
अभी से लोग धूप में निकलने से कतराने लगे
शहर के हालात यह हो चुके हैं कि लोग अब दोपहर के समय में सड़कों पर निकलने से कतराने लगे हैं। तेज धूप में लोगों की हालत खराब होती जा रही है। जिसकी वजह से दोपहर के समय में शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ नजर आता है। मौसम विभाग का कहना है कि यदि मौसम का मिजाज यही रहा तो इसी हफ्ते में तापमान के 40 डिग्री पार होने की पूरी संभावना है।
कूलर और एसी भी हो गईं शुरू
अमूमन लोग मिड अप्रैल या फिर लास्ट अप्रैल में जाकर कहीं कूलर और एसी का यूज शुरू करते हैं। मगर इस बार गर्मी ने ऐसा कहर ढाया कि लोगों ने अप्रैल शुरू होते ही एसी और कूलर का इस्तेमाल शुरू कर दिया। हांलाकि पंखे चलाना तो लोगों ने होली से पहले ही शुरू कर दिया था। इन सब की वजह से मार्केट में भी कूलर और एसी की डिमांड बढ़ना शुरू हो गई है।
बीमारियां भी होंगी हावी
उधर, डॉक्टर्स के मुताबिक मौसम के इस मिजाज को देखते हुए बीमारियां भी लोगों पर हावी हो सकती हैं। इसमें सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को हो सकता है। जिसकी वजह से लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। बहरहाल यह तो स्पष्ट है कि इसी हफ्ते में गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
इसे भी पढ़ें-
बरेली: ऐन वक्त पर बिजली अधिकारियों ने हड़ताल की स्थगित