बरेली: तेज बहाव से सुभाषनगर पुलिया क्षतिग्रस्त, रोड भी टूटी

बरेली: तेज बहाव से सुभाषनगर पुलिया क्षतिग्रस्त, रोड भी टूटी

बरेली, अमृत विचार। मालगोदाम रोड पर सुभाषनगर नाले में पानी जाने के लिए छह माह पहले पुलिया बनी थी। जल निगम ने पुरानी पुलिया को तोड़कर नई बनाई। यहां पानी के निकासी के लिए केवल 10 इंच का पाइप डाल दिया गया। तेज हुई बारिश हुई और नाले ओवरफ्लो हो गए तो पाइप लाइन बंद …

बरेली, अमृत विचार। मालगोदाम रोड पर सुभाषनगर नाले में पानी जाने के लिए छह माह पहले पुलिया बनी थी। जल निगम ने पुरानी पुलिया को तोड़कर नई बनाई। यहां पानी के निकासी के लिए केवल 10 इंच का पाइप डाल दिया गया। तेज हुई बारिश हुई और नाले ओवरफ्लो हो गए तो पाइप लाइन बंद हो गई। पानी निकासी बंद होने से सड़क के नीचे पानी बहने लगा। कुछ ही देर में सड़क का पूरा हिस्सा बह गया। सड़क पर यातायात बाधित हो गया। जंक्शन से चौपला और चौपला से जंक्शन की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन नहीं गुजर सके।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पाइप क्षतिग्रस्त होने की सूचना नगर निगम के अधिकारियों को दी गई। लोगों का कहना है कि मालगोदाम रोड के नाले से पानी ही नहीं पास हो रहा था। जलकल विभाग के महाप्रबंधक आरके यादव का कहना है कि सूचना मिलने के बाद टीम को मौके पर भेजा। टीम से जानकारी मिली है कि जहां पाइप लाइन टूटी है वहां पानी का बहाव तेजी से हुआ।

जल निगम ने नई लाइन में वहां पानी के निकासी के लिए 10 इंच का पाइप डाल दिया। इससे तेज बारिश में वह पाइप बंद हो गया। वहां चैंबर क्षतिग्रस्त हो गया। इससे सड़क के नीचे पानी बहने से मिट्टी बहते ही सड़क धंस गई। जबकि जल निगम के अधिशासी अभियंता संजय कुमार का कहना है कि मालगोदाम पर नई लाइन डालकर हमने इसको जलकल विभाग को सौंप दिया। हमारा काम पूरा हो चुका है। लाइन टूटने में विभाग की कोई गलती नहीं है।