बरेली: SRMS मेडिकल कॉलेज में हुई स्टेट टास्क फोर्स की बैठक, टीबी उन्मूलन को लेकर बताई ये बात
बरेली, अमृत विचार। एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्टेट टास्क फोर्स की 43वीं बैठक हुई। इसमें प्रदेश के सभी मेडिकल कालेज और जिलों के जिला क्षय रोग अधिकारियों ने भाग लिया। इसके साथ ही टीबी की निशुल्क जांच के लिए यहां यू डीएसटी (यूनिवर्सल ड्रग सेंस्टिविटी टेस्टिंग) लैब …
बरेली, अमृत विचार। एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्टेट टास्क फोर्स की 43वीं बैठक हुई। इसमें प्रदेश के सभी मेडिकल कालेज और जिलों के जिला क्षय रोग अधिकारियों ने भाग लिया।
इसके साथ ही टीबी की निशुल्क जांच के लिए यहां यू डीएसटी (यूनिवर्सल ड्रग सेंस्टिविटी टेस्टिंग) लैब का भी औपचारिक उद्घाटन किया गया। माइक्रोबायोलाजी विभागाध्यक्ष डा. राहुल गोयल के अनुसार यू डीएसटी लैब में टीबी के लिए दी जाने वाली दवाइयों की रेजिस्टेंट का पता लगाया जाता है।
एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति ने उद्घाटन सत्र में कहा कि पहले इस बीमारी का मतलब निश्चित मृत्यु होता था, लेकिन आज स्थिति बदल गई है। अब टीबी एक साधारण बीमारी से ज्यादा कुछ नहीं, लेकिन लापरवाही पर यह आज भी खतरनाक है।
राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के नेशनल टास्क फोर्स के चेयरमैन डा. अशोक भारद्वाज और स्टेट टास्क फोर्स के चेयरमैन डा. सूर्यकांत ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर डा. सुधीर चौधरी, डा. संजय सूर्यवंशी, डा. प्रीति, डा. ऋषि सक्सेना, डा. आदेश, डा. मयंक सक्सेना, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि, एसआरएमएस के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति, प्राचार्य डा. एसबी गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. आरपी सिंह, डिप्टी एमएस डा. सीएम चतुर्वेदी, डा. ललित सिंह, डा. राजीव टंडन,डा. पीएल प्रसाद, डा.नीलिमा मेहरोत्रा व अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- रेली: दलित को मंदिर में प्रसाद छूना पड़ा भारी, अब अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी-मौत की जंग, दबंगों ने जमकर पीटा