बरेली: एक फोन आते ही नीलामी से कुछ दुकानें सूची से बाहर, सपा ने जताया विरोध

बरेली: एक फोन आते ही नीलामी से कुछ दुकानें सूची से बाहर, सपा ने जताया विरोध

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम बोर्ड हाल में आयोजित दुकानों और होटलों की नीलामी में कुछ दुकान और होटल को अचानक हटा देने के मामले में सपा कार्यकारिणी सदस्यों ने विरोध जताया है। आरोप लगाया है कि एक फोन आते ही प्रक्रिया से होटल और दुकानों को हटा दिया गया। सत्ताधारी नेता ही राजस्व बढ़ाने …

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम बोर्ड हाल में आयोजित दुकानों और होटलों की नीलामी में कुछ दुकान और होटल को अचानक हटा देने के मामले में सपा कार्यकारिणी सदस्यों ने विरोध जताया है। आरोप लगाया है कि एक फोन आते ही प्रक्रिया से होटल और दुकानों को हटा दिया गया। सत्ताधारी नेता ही राजस्व बढ़ाने में अड़ंगा लगा रहे हैं। ऐसे में कैसे नगर निगम की आय बढ़ पाएगी।

सपा कार्यकारिणी सदस्य गौरव सक्सेना, शमीम अहमद आदि ने बताया कि मंगलवार को तय समय पर वे बोर्ड हाल में मौजूद थे। जहां सुभाष मार्केट व रीगल होटल की नीलामी राजस्व प्रभारी द्वारा अचानक रोक दी गई । सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि एक फोन आने के बाद अचानक यह कार्रवाई रोकी गई है जो नियम विरुद्ध है।

यह भी कहा कि जिन दुकानों की नीलामी का प्रसार अखबारों के जरिए किया गया उनमें भी दुकानों का क्षेत्रफल, न्यूनतम प्रीमियम राशि का उल्लेख नहीं किया है। इससे भी ज्यादा बोलीदाता नीलामी में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि नीलामी प्रक्रिया फेल होने की जांच करानी चाहिए। ताकि नगर निगम का राजस्व बढ़ सके।

यह भी पढ़ें- बरेली: चाइनीज मांझे से कटी चील की गर्दन, सीएमओ ने कराया इलाज