बरेली: मीरगंज क्षेत्र में खूब फल फूल रहा है स्मैक का धंधा

बरेली: मीरगंज क्षेत्र में खूब फल फूल रहा है स्मैक का धंधा

अमृत विचार, मीरगंज।  क्षेत्र में स्मैक का कारोबार लगातार जारी है। सरकार की सख्ती के बाद भी यह धंधा खूब फल फूल रहा है। इस साल की ही बात करें तो जनवरी से लेकर अब तक करीब पांच स्मैक तस्करों की गिरफ्तारी हुई है, जिनके पास से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद किया …

अमृत विचार, मीरगंज।  क्षेत्र में स्मैक का कारोबार लगातार जारी है। सरकार की सख्ती के बाद भी यह धंधा खूब फल फूल रहा है। इस साल की ही बात करें तो जनवरी से लेकर अब तक करीब पांच स्मैक तस्करों की गिरफ्तारी हुई है, जिनके पास से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया। हालांकि कई बड़े-बड़े तस्कर हैं जो पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

कस्बे में बड़े-बड़े कारोबारी है जो दिल्ली, हल्द्वानी, नैनीताल, रुद्रपुर और अन्य राज्यों से नशीला पदार्थ लाकर सप्लाई करते हैं।
3 जनवरी 2022 को थाना मीरगंज पुलिस ने सैफ अली पुत्र जुल्फिकार निवासी ग्राम गुलड़िया थाना मीरगंज को मय 52 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया, जिसके खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए कार्यवाही की।

पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि नईम पुत्र भूरा निवासी मोहल्ला गढ़ी कस्बा व थाना शीशगढ़, नदीम पुत्र नन्ना अकबर एवं गरीब पुत्र घसीट निवासी गुलड़िया से स्मैक खरीद कर बेचने जा रहा था कि धर्म कांटे से लगभग 40 कदम भर की दूरी पर होली की तरफ जाने वाले रास्ते पर पुलिस के द्वारा उसे पकड़ लिया गया जिसके पास से 52 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

14 जनवरी 22 को मीरगंज पुलिस ने सिधौली चौराहा से बरेली की तरफ से लगभग 50 कदम की दूरी पर स्मैक तस्कर व वांछित राहिद उर्फ राहिल पुत्र जाहिद निवासी ग्राम गुलड़िया को 8:50 पर पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने बताया कि उसने यह स्मैक मीरगंज क्षेत्र के एक बड़े तस्कर से खरीदी है।

थाना प्रभारी दयाशंकर ने बताया कि शान खा निवासी ग्राम गुलड़िया के तस्करी में शामिल होने संबंधी जांच की जा रही है। मोहम्मद राहिद उर्फ राहिल इससे पहले भी सेक्टर 20 नोएडा से भी जेल जा चुका है।

29 जनवरी 22 को थाना क्षेत्र के मोहल्ला मीरखा बाबर नगर के धारा 8/21/29/ 60 एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त मेहरबान पुत्र रहीस खा ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया उसके द्वारा अपने बयान धारा 161 सीआरपीसी में बताया गया कि वह जीशान पुत्र शफी अहमद निवासी मोहल्ला अफसरयान कस्बा व थाना मीरगंज को स्मैक सप्लाई करता था उसके पकड़े जाने के बाद उसने उस समय मेरे पास स्मैक रखी थी ।

उसे रेलवे लाइन के किनारे एक मकान के पीछे झाड़ियों में पत्थरों से ढक कर रखी है। इस आधार पर थाना मीरगंज पुलिस ने अभियुक्त को कस्टडी पर न्यायालय के आदेश अनुसार निशानदेही पर रेलवे लाइन के किनारे एक मकान के पीछे झाड़ियों में पत्थरों से ढक कर रखी 254 ग्राम स्मैक बरामद हुई थाना मीरगंज प्रभारी दयाशंकर ने बताया कि मेहरबान को पुनः जिला कारागार न्यायिक हिरासत में भेजा गया है

7 अप्रैल 22 को मीरगंज पुलिस ने मो0 उमर उर्फ हक्कल पुत्र अहमद हुसैन निवासी ग्राम गुलड़िया थाना मीरगंज को 50 ग्राम स्मेक के साथ नल नगरिया के पास से उप निरीक्षक संदीप बालियान ने मय फोर्स के गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी दयाशंकर ने बताया कि धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।अभियुक्त को न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया।

9 अप्रैल 22 को ग्राम सिंगरा से गुलड़िया को जाने वाले रास्ते पर सुलेमान पुत्र मोहम्मद मियां निवासी ग्राम गुलड़िया को 55 ग्राम स्मैक के साथ मीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसे धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया। कस्वा इंचार्ज अनिल कुमार मैय कांस्टेबल प्यारे खान व मोहम्मद यामीन द्वारा कस्बे में गश्त कर रहे थे ।

इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति अब्दुल नबी पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम गुलड़िया के पास से 52 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसे 8/21 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत किया। नईम अहमद पुत्र अमीर अहमद निवासी मोहल्ला गढ़ी कस्बा व थाना शीशगढ़ को अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया तलाशी लेने पर उसके पास से 35 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसे धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। तीनों को जिन्हें जेल भेजा गया।
इसके अलावा गांव गुलड़िया का वर्तमान प्रधान विगत दिनों स्मैक तस्करी में रामपुर पुलिस ने झुमका चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजा।जो अभी जेल में ही है। उसे जिला पंचायत राज अधिकारी ने पत्र जारी किया है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: कविता से दिया श्रीराम के आदर्शों को अपनाने का संदेश