बरेली: मिनी बाईपास पर रेता बजरी हटाने गई टीम से हाथापाई

 बरेली: मिनी बाईपास पर रेता बजरी हटाने गई टीम से हाथापाई

 बरेली, अमृत विचार। मिनीबाईपास पर अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम के साथ हाथापाई हो गई। इससे टीम के लोग भी सकते में आ गए। अफसरों ने पुलिस को फोन किया, लेकिन पुलिस देर से पहुंची। टीम ने हाथापाई करने वाले दो लोगों को पकड़ा लेकिन एक फरार हो गया। एक को पुलिस के …

 बरेली, अमृत विचार। मिनीबाईपास पर अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम के साथ हाथापाई हो गई। इससे टीम के लोग भी सकते में आ गए। अफसरों ने पुलिस को फोन किया, लेकिन पुलिस देर से पहुंची। टीम ने हाथापाई करने वाले दो लोगों को पकड़ा लेकिन एक फरार हो गया। एक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

कोहाड़ापीर पर अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारियों ने विरोध किया लेकिन उनकी एक न चली। टीम ने 19 दुकानदारों द्वारा बनवाए गए अवैध चबूतरे और एक अवैध दीवार को तोड़ दिया। दो घड़ी दुकानदारों के काउंटर जब्त किए। इस दौरान काफी देर तक जाम लगा रहा।

शुक्रवार सुबह नगर निगम की दो टीमें मिनीबाईपास पर फुटपाथ पर हुए रेता बजरी के अतिक्रमण को हटाने गई थी। एक इज्जतनगर स्टेशन के पास तो दूसरी टीम पुलिस चोकी के पास से अतिक्रमण हटाने को डटी। टीम आते देख लोग खुद ही अपना सामान समेटने लगे । सभी को भरपूर मौका भी दिया गया कि वे अपना सामान हटा लें। वहीं, दूसरी टीम ने जब रेता बजरी जब्त करना शुरू किया तो दो लोग टीम प्रभारी ललतेश सक्सेना से भिड़ गए।

उनके साथ हाथापाई करने लगे। टीम भी सकते में आ गई। साथ चल रहे सुरक्षा दस्ते ने दो लोगों को पकड़ लिया। लेकिन एक मौके से फरार हो गया। सूचना पर कर्मचारी नगर पुलिस चौकी मौके पर पहुंची। आरोपी पुलिस को सौंप दिया गया। हालांकि, टीम ने हाथापाई से इनकार किया है।

उधर, यह भी चर्चा है कि टीम ने अतिक्रमण हटाने का काम तो शुरू किया लेकिन एक फोन आने के बाद रेता बजरी को हटाने का काम रोक दिया गया। इसके बाद टीम ने दूसरा अभियान कुतुबखाना चौराहे से कोहाड़ापीर तक चलाया। चौराहे पर व्यापारियों ने नाली के ऊपर पक्का फर्श बना रखा था। इस वजह से नाली की सफाई नहीं हो पाती थी। कई जगह नालियां पूरी तरह बंद थीं।

टीम ने चौराहे के आगे निर्माण तोड़ना शुरू किया तो एक बुजुर्ग दुकानदार ने बाजार बंद कराने का अल्टीमेटम देते हुए टीम पर दबाव बनाना चाहा लेकिन उनकी आवाज को समर्थन नहीं मिला। टीम आगे तक नाली के ऊपर बने चबूतरे तोड़ते हुए आगे निकल गई। टीम में जयपाल पटेल, हीरा लाल, आनंद स्वरूप आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: एलाइंस एयर की फ्लाइट ने औद्योगिक मंत्री नंदी को चार घंटे कराया इंतजार

 

ताजा समाचार

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, 22 दुकानें सील, पीड़ितों से की मुलाकात
Noida fire incident: कूलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुंए का गुबार, दूर तलक दिखाई दे रहीं लपटें  
Kanpur Dehat Crime; दुष्कर्म में विफल युवक ने किशोरी की गला रेतकर की थी हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया...
चित्रकूट में सोलर पैनल चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार, 24 पैनल बरामद; इन जगहों से चुराने की बात कबूली...
Kanpur: रोनिल हत्याकांड पर फिल्म के गीतों का हुआ विमोचन, फिल्म के निर्देशक ने कहा ये...
फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी लगवाने का देते झांसा...कानपुर पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार