बरेली संजीव गर्ग हत्याकांड: पुलिस ने दो और आरापियों को किया गिरफ्तार, दो किलो सोने की ईंटों के साथ 95 हजार रुपए कैश भी बरामद
बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में 21 जनवरी को एएनए रोड पर हुए संजीव गर्ग हत्याकांड में बरेली पुलिस ने शनिवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने फिरौती में लिए गए 2 किलो ग्राम सोने की ईंटे और 428 ग्राम सोने के …
बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में 21 जनवरी को एएनए रोड पर हुए संजीव गर्ग हत्याकांड में बरेली पुलिस ने शनिवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने फिरौती में लिए गए 2 किलो ग्राम सोने की ईंटे और 428 ग्राम सोने के टुकड़े समेत चार लाख 95 हजार रुपये की बरामदगी भी की है।
शुक्रवार रात को किया गिरफ्तार
दरअसल, शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे घंतिया पुलिस ने SOG टीम समेत हत्याकांड के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में पहला दीपक सोनी उर्फ दीपक रॉयल राजस्थान के जयपुर गांव का रहने वाला है। जबकि दूसरे अपराधी राजबीर सिंह उर्फ सरपंच हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के नारनोल सदर में रघुनाथपुर का रहने वाला है।
क्या था पूरा मामला? एक नजर में…
बतातें चलें कि बरेली में प्रेमनगर इलाके में रहने वाले उद्योगपति संजीव गर्ग की फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में प्वाइवुड की फैक्ट्री थी, जहां उनका रोजना आना जाना था। 21 जनवरी को उनके साढ़ू के बेटों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते अपने मौसा की हत्या कर दी थी। इस वारदात से पहले आरोपियों ने मृतक के घर से फिरौती में सोने की ईंटों समेत लाखों की नकदी ली थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों में से चार को पहले गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दो आरोपियों की आज गिरफ्तार की गई हैं।
दो अपराधी अभी भी चल रहे है फरार
सभी आरोपियों में से अभी भी दो अपराधी फरार हैं। वहीं, पूरे मामले पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि उद्योगपति संजीव गर्ग हत्याकांड में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 2 किलो 428 ग्राम सोना और कुछ गहनों समेत चार लाख 95 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। वहीं इन अपराधियों की निशानदेही पर और बरामदगी होने की संभावना जताई है।
ये भी पढ़े-