बरेली: फर्जी अल्ट्रासाउंड सील करने की नहीं भेजी रिपोर्ट, एआरओ को नोटिस

बरेली: फर्जी अल्ट्रासाउंड सील करने की नहीं भेजी रिपोर्ट, एआरओ को नोटिस

बरेली,अमृत विचार। जिले में बड़ी संख्या में फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटरों का मकड़ जाल फैला हुआ है। यहां अवैध रूप से की जा रही जांचों से मरीजों की जान खतरे में पड़ रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता …

बरेली,अमृत विचार। जिले में बड़ी संख्या में फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटरों का मकड़ जाल फैला हुआ है। यहां अवैध रूप से की जा रही जांचों से मरीजों की जान खतरे में पड़ रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिले में संचालित हो रहे जिन सेंटरों पर बीते एक साल में विभाग की ओर से कार्रवाई की गई।

उनकी जांच रिपोर्ट भी उच्चाधिकारियों को नहीं भेजी गई है। इसपर नोडल अधिकारी ने अपर शोध अधिकारी (एआरओ) को नोटिस जारी किया है।

13 सेंटरों पर हुई कार्रवाई
बीते एक साल में विभाग की टीम ने शिकायत पर कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। इसमें कुल 15 सेंटर अवैध तरीके से संचालित होते मिले थे। विभाग ने इन्हें सील करने के आदेश दिए थे, लेकिन इन सेंटरों की रिपोर्ट अभी तक नोडल अधिकारी को नहीं भेजी गई है। इस संबंध में एसीएमओ डॉ. आरएन गिरी ने बताया कि जिन सेंटरों पर कार्रवाई की गई है, उनकी रिपोर्ट एआरओ की ओर से नहीं भेजी गई है, जिस कारण नोटिस जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: चोरी की बिजली से चार्ज हो रहे थे ई-रिक्शे