बरेली: महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया

अमृत विचार, बरेली। महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय समाज के लोग जिला अस्पताल स्थित निर्माणाधीन मूर्ति स्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस दौरान प्रधान महासचिव आलोक चौहान संघर्षी ने बताया कि जिला अस्पताल में 14 फीट की मूर्ति सर्व समाज के सहयोग से स्थापित …
अमृत विचार, बरेली। महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय समाज के लोग जिला अस्पताल स्थित निर्माणाधीन मूर्ति स्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस दौरान प्रधान महासचिव आलोक चौहान संघर्षी ने बताया कि जिला अस्पताल में 14 फीट की मूर्ति सर्व समाज के सहयोग से स्थापित की गई है।
जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मूर्ति का लोकार्पण कराया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह फौजी ने कहा कि सरकार को महाराणा प्रताप की जयंती पर रद्द किए सार्वजनिक अवकाश पर पुनर्विचार करना चाहिए। इस दौरान प्रदेश संयुक्त मंत्री बसंत कुमार सिंह चौहान, मंडलीय मंत्री हरवीर सिंह, जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह, देवेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, महानगर अध्यक्ष वीएस सेंगर, बीएस अधिकारी, राजेश पाल, धर्मेंद्र लोधी, रामलखन सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: सेवायें खत्म होने के बाद भी आवास खाली नहीं करने पर मिले नोटिस