बरेली: स्वच्छता का संदेश देने के लिए निकाली गई जन जागरूकता रैली, विद्यालय में श्रमदान करके पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

बरेली, अमृत विचार। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वयंसेवी छात्राओं तथा अन्य छात्राओं को साथ लेकर एक विशाल जन जागरूकता रैली विद्यालय के आसपास बिहारीपुर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई। जिसमें हम सब ने यह ठाना है भारत स्वच्छ बनाना है, …

बरेली, अमृत विचार। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वयंसेवी छात्राओं तथा अन्य छात्राओं को साथ लेकर एक विशाल जन जागरूकता रैली विद्यालय के आसपास बिहारीपुर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई। जिसमें हम सब ने यह ठाना है भारत स्वच्छ बनाना है, मन में रखो एक ही सपना, स्वच्छ बनाना है भारत अपना सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ, स्वच्छता ही सेवा है आदि गगनचुंबी नारों के साथ छात्राओं ने क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

इसके बाद विद्यालय में श्रमदान करके बगीचों की साफ सफाई करके अन्य छात्राओं को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। समस्त कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्य अनु पाराशरी के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के द्वारा संपन्न कराया गया। जिसमें सहायक अध्यापिका रश्मि यादव, प्रीति गुप्ता ,नीलम रानी रस्तोगी का सहयोग रहाl

ये भी पढ़ें- बरेली: महिला अधिवक्ता पर एफआईआर कराने पर भड़के अधिवक्ता, डीएम से मिलकर जताई नाराजगी