बरेली: डाक विभाग होगा स्मार्ट, ओटीपी से मिलेगा सामान

बरेली: डाक विभाग होगा स्मार्ट, ओटीपी से मिलेगा सामान

अमृत विचार, बरेली। भारतीय डाक विभाग बरेली मंडल की ओर से मंडल के वर्तमान व संभावित पार्सल ग्राहकों को जागरूक करने के उद्देश्य से परिसर स्थित सेमीनार हॉल में ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पोस्टमास्टर जनरल संजय सिंह की अध्यक्षता में हुई। पोस्टमास्टर जनरल संजय सिंह ने बताया कि डाक विभाग …

अमृत विचार, बरेली। भारतीय डाक विभाग बरेली मंडल की ओर से मंडल के वर्तमान व संभावित पार्सल ग्राहकों को जागरूक करने के उद्देश्य से परिसर स्थित सेमीनार हॉल में ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पोस्टमास्टर जनरल संजय सिंह की अध्यक्षता में हुई। पोस्टमास्टर जनरल संजय सिंह ने बताया कि डाक विभाग द्वारा मेल एवं पार्सल व्यवसाय को बढ़ावा देने और निजी कंपनियों से मुकाबला करने हेतु आधुनिक सुविधाएं देने की घोषणा की गई है जिसके तहत मंडल के चार बड़े डाकघरों बरेली प्रधान डाकघर, पीलीभीत प्रधान डाकघर, इज्जतनगर उपडाकघर एवं बरेली सिटी उपडाकघर में पार्सल पैकेजिंग यूनिट की स्थापना की जा रही है।

स्मार्ट मशीन के माध्यम से बुकिंग व वितरण होगा साथ ही ओटीपी के माध्यम से वितरण होगा। शीघ्र ही कैश ऑन डिलीवरी वस्तुओं और बीमित वस्तुओं के शुल्क में भी कमी कर डाक शुल्क की नयी दरें लागू की जाएंगी। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए वॉल्यूमेट्रिक वजन के पार्सल को बुक करने की सहज सुविधा कैश एवं डिजिटल पेमेंट क्यूआर कोड से बरेली परिक्षेत्र अनुसार के प्रत्येक प्रधान डाकघर एवं उपडाकघर में उपलब्ध है जिसे शीघ्र ही बरेली परिक्षेत्र के समस्त शाखा डाकघरों तक विस्तारित कर दिया जाएगा।

ऑनलाइन ट्रेस एवं ट्रेक करने की सुविधा
पार्सल प्रोसेसिंग की संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी के लिए डैशबोर्ड भी बनाए गए हैं जिसकी निगरानी प्रत्येक स्तर पर की जा रही है। पोस्टमास्टर जनरल ने यह भी कि बताया पार्सल सेवाओं के आधुनिकीकरण व ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं दिए जाने के लिए पार्सल हब एवं नोडल डिलीवरी सेंटर के माध्यम से छंटाई एवं वितरण को और प्रभावी बनाया गया है।

संगोष्ठी में विभिन्न फर्मों व ग्राहकों से संवाद कर उनके सुझाव लिए गए तथा उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया गया। इस मौके पर प्रवर अधीक्षक डाकघर हरि शंकर लाल द्वारा बताया गया कि बरेली डाक मण्डल ग्राहकों को हमेशा से आधुनिकीकरण व बेहतर सेवाएं प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध रहा है। एके नंद्राजोग अधीक्षक रेल डाक व्यवस्था बीएल डिवीजन बरेली ने पार्सल व्यवसाय व वर्तमान सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में बीएल मीना सीनियर पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर बरेली भी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन कुमुद कान्त अवस्थी आईआई क्षेत्रीय कार्यालय बरेली ने किया।

ये भी पढ़ें- बरेली: लंबे इंतजार के बाद लोगों को तपती गर्मी से मिली राहत, सुबह-सुबह हुई तेज बारिश से तापमान में आई गिरावट

ताजा समाचार

एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं का दावा: इज्जतनगर स्टेशन से एक भी ट्रेन नहीं होती है ओरिजनेट
बरेली: एलएलबी की परीक्षा शुरू, तीन छात्रों को नकल सामग्री के साथ पकड़ा
बरेली: आज से इज्जतनगर दोहना रेल लाइन पर मेगा ब्लॉक, 5 जून तक रेल प्रशासन ने चार ट्रेनों को किया निरस्त
बरेली: इंजीनियरिंग के 60 छात्रों का प्लेसमेंट, स्वर्ण जयंती वर्ष में रुहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन
बरेली: अभी तीन दिन और सताएगी गर्मी, 1 जून को एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी का पूर्वानुमान
'पाकिस्तान ने 1999 में वाजपेयी के साथ किए गए समझौते का ‘उल्लंघन’ किया', नवाज शरीफ ने 25 साल बाद मानी गलती