बरेली: पुलिस कर्मियों ने जमकर खेली होली

बरेली: पुलिस कर्मियों ने जमकर खेली होली

बरेली, अमृत विचार। पुलिस लाइन में शनिवार को जमकर होली खेली गई। इस मौके पर कमिश्नर, डीएम, एडीजी, आईजी, एसएसपी समेत सभी अफसर होली समारोह में मौजूद रहे। नागिन डांस पर पुलिसकर्मियों ने जमकर ठुमके लगाए। शनिवार को पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने होली मनाई। जहां होली के रंगों में सराबोर पुलिस कर्मी कभी …

बरेली, अमृत विचार। पुलिस लाइन में शनिवार को जमकर होली खेली गई। इस मौके पर कमिश्नर, डीएम, एडीजी, आईजी, एसएसपी समेत सभी अफसर होली समारोह में मौजूद रहे। नागिन डांस पर पुलिसकर्मियों ने जमकर ठुमके लगाए।

शनिवार को पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने होली मनाई। जहां होली के रंगों में सराबोर पुलिस कर्मी कभी हरियाणवी सांग के साथ ढोल पर पर नृत्य करते तो कभी नागिन डांस करते नजर आए। कमिश्नर रमेश कुमार, डीएम शिवा कांत द्विवेदी, एडीजी राजकुमार, आईजी रमित शर्मा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी पुलिस लाइन जा पहुंचे और पुलिस कर्मियों संग होली खेली।

होली के रंगों में सराबोर होने पर अधिकारी और सिपाही सब एक जैसे नजर आ रहे थे। पुलिस लाइन के अलावा थाने और चौकियों में भी पुलिस कर्मियों ने जमकर होली खेली। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस लाइन में पुलिस परिवार ने मिलकर होली खेली। सबने आपसी मतभेद बुलाकर एक-दूसरे को गले लगाया।

ये भी पढ़ें-

पीलीभीत: संदिग्ध हालात में युवक की मौत, हत्या की आशंका