एक्शन मोड में बरेली पुलिस, अराजकता फैलाने वालों की खैर नहीं, क्रिमिनल्स को दिए रेड नोटिस

बरेली, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी भी कांवड़िए को कोई समस्या न हो उसके लिए इंतजाम भी किए गए। अब प्रशासन की नजर आने वाले त्योहारों पर है इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बरेली महोदय के निर्देशन में बरेली पुलिस के समस्त थाना प्रभारी द्वारा …
बरेली, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी भी कांवड़िए को कोई समस्या न हो उसके लिए इंतजाम भी किए गए। अब प्रशासन की नजर आने वाले त्योहारों पर है इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बरेली महोदय के निर्देशन में बरेली पुलिस के समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के संदिग्ध खुराफातियों/हिस्ट्रीशीटर/दुराचारियों को रेड नोटिस दिए गए।
बता दें कि ये रेड नोटिस आगामी मोहर्रम/गणेश चतुर्थी आदि त्योहारों के मद्देनजर दिए गए। रेड नोटिस देकर संदिग्ध खुराफातियों/हिस्ट्रीशीटर/दुराचारियों को हिदायत दी गई कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार की अराजकता फैलाई जाती है तो उसके खिलाफ कठोर एक्शन लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: दबंगों के खौफ से डरा परिवार, जानवरों के साथ पलायन करने को मजबूर