बरेली: अधेड़ की भाला मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरेली: अधेड़ की भाला मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। अधेड़ की भाला मारकर हत्या करने वाले आरोपी को सिरौली पुलिस ने सुबह गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशान देही पर हत्या में इस्तेमाल हुआ भाला बरामद करने के बाद उसे जेल भेज दिया है। बता दें बीते सोमवार की सुबह सिरौली थाना क्षेत्र के गांव घनौरा गौरी के …

बरेली, अमृत विचार। अधेड़ की भाला मारकर हत्या करने वाले आरोपी को सिरौली पुलिस ने सुबह गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशान देही पर हत्या में इस्तेमाल हुआ भाला बरामद करने के बाद उसे जेल भेज दिया है। बता दें बीते सोमवार की सुबह सिरौली थाना क्षेत्र के गांव घनौरा गौरी के रहने वाले 55 वर्षीय रामपाल जंगल से जानवरों को चारा लेकर वापस आ रहा था। इसी बीच पड़ोस के रहने वाले सुनील कुमार ने उसे रास्ते में रोक लिया था। सुनील ने अधेड़ की मजाक बनाई थी। जिस पर अधेड़ ने गाली-गलौज की।

इसी को लेकर सुनील अपना आपा खो बैठा और उसने अधेड़ के साथ गाली-गलौज करने के बादअपने घर से भाला लाकर अधेड़ पर हमला कर दिया। हमले में अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई थी। बता दें इसके बाद से ही आरोपी फरार हो गया था। जिसे आज सुबह पुलिस ने टांडा तिराहे से गिफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हुआ भाला भी बरामद किया है और आरोपी से पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: सनी हत्याकांड में पूर्व सभासद के बेटे नाजिम को पुलिस ने भेजा जेल, नहीं दे पाया अपनी बेगुनाही का सबूत

 

 

ताजा समाचार

Etawah में युवक-युवती ने दी जान: युवक पर था भगाकर ले जाने का आरोप, केस दर्ज होने पर दोनों ने खा लिया जहर
बदायूं: बंदरों के आतंक से गिरी कच्ची दीवार के मलबे में दबकर गई तीन साल के मासूम जान
Bareilly: नई जेनरेशन ने तो शहर के इस थियेटर में फिल्म देखी ही नहीं होगी, 70 साल बाद दोबारा जान फूंकने की तैयारी 
अटल की कविताओं के अपमान पर भड़के लोग, बीजेपी विधायक ने कार्रवाई को बताया गलत, जानिये पूरा मामला
सावधान: महाकुम्भ में फर्जी संस्था के नाम पर लूट, पर्ची काट वसूल रहे रुपये, कमीशन पर हो रहा काम
लखीमपुर खीरी में छात्रा से गैंगरेप, हिरासत में दो लोग...तीसरा फरार