बरेली: पुलिस ने सनी हत्याकांड के आरोपियों को किया गिरफ्तार, रोटी के खातिर ली थी जान
बरेली, अमृत विचरा। बरेली के कैंट थाना क्षेत्र सदर में रविवार देर रात फौजी के बेटे की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक सनी पार्टी के लिए रोटी लेने गया था । …
बरेली, अमृत विचरा। बरेली के कैंट थाना क्षेत्र सदर में रविवार देर रात फौजी के बेटे की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक सनी पार्टी के लिए रोटी लेने गया था । इसी दौरान उसका विवाद सपा पार्षद हामिद के भतीजे वा होटल मालिक से हो गया था। तभी होटल मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था।
सदर इलाके में रिटायर फौजी युवराज के 30 वर्षीय बेटे सनी को 26 जून को बर्थडे दादा सनी ने अपने जन्मदिन पर मसाला होटल पर डेढ़ सौ रोटी का आर्डर दिया था। 40 रोटी सनी अपने साथ ले गया और रात करीब 10:30 बजे होटल मालिक जीशान ने सनी को फोन करके कह दिए अब रोटी नहीं दे पाएंगे। जिसके बाद सनी अपने दोस्त बबलू उर्फ प्रजय के साथ होटल पहुंचा। जहां उसकी होटल मालिक जीशान से कहासुनी हो गई । जिसके बाद जीशान ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर सनी को लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद दोस्त के साथ भी मारपीट की।
किसी तरह उसने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। कैंट पुलिस ने मुखबिर के द्वारा नामजद तीन अभियुक्त सहित एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। और जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें-बरेली: सनी हत्याकांड में गुस्सा और गम, आज सदर बाजार बंद