बरेली: जिला अस्पताल में ओपीडी में उमड़ी मरीजों की भीड़, पर्चा काउंटर खाली होने पर मरीजों ने किया हंगामा

बरेली: जिला अस्पताल में ओपीडी में उमड़ी मरीजों की भीड़, पर्चा काउंटर खाली होने पर मरीजों ने किया हंगामा

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में सोमवार को मरीजों की भीड़ रही। प्रतिदिन 2000 के करीब नए तो इतने ही पुराने मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं। मरीज पहली बार जिस डॉक्टर को दिखाने के बाद 10 दिन तक दवा का सेवन कर दोबारा आते हैं तो वह डॉक्टर अवकाश पर होते हैं या फिर सरकारी …

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में सोमवार को मरीजों की भीड़ रही। प्रतिदिन 2000 के करीब नए तो इतने ही पुराने मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं। मरीज पहली बार जिस डॉक्टर को दिखाने के बाद 10 दिन तक दवा का सेवन कर दोबारा आते हैं तो वह डॉक्टर अवकाश पर होते हैं या फिर सरकारी कार्य के चलते बाहर गए होते हैं। ऐसे में मरीजों को परेशानी हो रही है। दरअसल, अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है। यहां डॉक्टरों के 43 पद सृजित हैं, मगर 26 पदों पर डॉक्टर तैनात हैं। 17 पद रिक्त हैं। सोमवार को ओपीडी में कुल 1680 मरीजों को इलाज के साथ परामर्श दिया गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: हर जिले को बनाया जाएगा निर्यात हब, तैयारियों में लगा वाणिज्य एंव कर मंत्रालय- अनुप्रिया पटेल  

सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे जब पर्चा काउंटरों के सामने मरीजों की लंबी लाइन लगी थी, इसी बीच चार नंबर काउंटर से कर्मचारी कहीं उठकर चला गया। करीब आधा घंटा बीतने के बाद भी जब कर्मचारी नहीं लौटा तो मरीज हंगामा करने लगे। कुछ मरीज एडीएसआईसी से शिकायत करने पहुंच गए। एडीएसआईसी डा. मेघ सिंह ने तुरंत कर्मचारी को बुलाकर फटकार लगाई। भविष्य में ओपीडी के समय में गायब होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें- बरेली: आगामी पर्वो को लेकर जिले में रहेगा 23 अक्टूबर से रूट डायवर्जन