बरेली: छात्रों को संकाय व विषय बदलने का मौका

बरेली: छात्रों को संकाय व विषय बदलने का मौका

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक व स्नातकोत्तर में प्रवेशित छात्रों के पंजीकरण का एक और मौका दिया है। इसके अलावा संकाय, स्ट्रीम, पाठ्यक्रम व विषय भी छात्र परिवर्तित कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए 600 रुपये का विलंब शुल्क लिया जाएगा। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में स्नातक व परास्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक व स्नातकोत्तर में प्रवेशित छात्रों के पंजीकरण का एक और मौका दिया है। इसके अलावा संकाय, स्ट्रीम, पाठ्यक्रम व विषय भी छात्र परिवर्तित कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए 600 रुपये का विलंब शुल्क लिया जाएगा।

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में स्नातक व परास्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया जुलाई से शुरू हो गई थी। विश्वविद्यालय ने कई बार तिथियां विस्तारित कीं और परास्नातक में 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन पंजीकरण हुए। बावजूद कई महाविद्यालयों के छात्रों का पंजीकरण किन्हीं कारणों से रह गया है। इसके अलावा कई छात्रों ने विषय व संकाय परिवर्तित किया है। इसकी वजह से भी उनके पंजीकरण में बदलाव होगा। ऐसे में विश्वविद्यालय ने एक बार फिर से छह दिनों का मौका दिया है।

कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों, विश्वविद्यालय परिसर के संकायाध्यक्षों व विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि विश्वविद्यालय परिसर व संबद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2021-22 में स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेशित छात्रों के संकाय, पाठ्यक्रम, स्ट्रीम व विषय 8 दिसंबर से परिवर्तित किये जा सकते हैं। इसके अलावा प्रथम वर्ष में पंजीकरण शुल्क 600 रुपये जमा करने की तिथि भी 8 दिसंबर से निर्धारित की है। संकाय, पाठ्यक्रम व विषय में बदलाव और प्रवेश पंजीकरण शुल्क 13 दिसंबर तक जमा किए जा सकेंगे।

9 हजार से अधिक छात्रों का शुल्क जमा नहीं
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक महाविद्यालयों में स्नातक में इस वर्ष 176681 प्रवेश पंजीकरण हुए हैं लेकिन पंजीकरण शुल्क 173735 छात्रों का ही जमा हुआ है। अभी भी 3346 छात्रों का पंजीकरण नहीं हुआ है। इसी तरह से परास्नातक में 34843 पंजीकरण हुए हैं और शुल्क 30742 का ही जमा हुआ है। यहां भी 4101 छात्रों का शुल्क जमा नहीं है। इसी तरह से विश्वविद्यालय परिसर में कला संकाय में प्रवेश पंजीकरण 1166 और शुल्क सिर्फ 282 का जमा हुआ है। विज्ञान संकाय में 1291 पंजीकरण और शुल्क 770 का हुआ है। कुल 9 हजार से अधिक छात्रों का शुल्क जमा नहीं हुआ है।