बरेली: खनन माफिया जफर पर एक लाख का इनाम घोषित, पुलिस टीम पर भी कर चुका है हमला
बरेली, अमृत विचार। मुरादाबाद पुलिस के साथ उत्तराखंड में खनन माफिया और उसके साथियों ने हमला किया था। इसके बाद वह फरार हो गया। एडीजी ने आरोपी पर एक लाख का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही पुलिस की टीमें उसे तलाश रही है। 12 अक्टूबर को मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा पुलिस जिस खनन माफिया …
बरेली, अमृत विचार। मुरादाबाद पुलिस के साथ उत्तराखंड में खनन माफिया और उसके साथियों ने हमला किया था। इसके बाद वह फरार हो गया। एडीजी ने आरोपी पर एक लाख का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही पुलिस की टीमें उसे तलाश रही है। 12 अक्टूबर को मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा पुलिस जिस खनन माफिया जफर की तलाश कर रही थी।
यह भी पढ़ें- बरेली: कैंट बोर्ड के स्कूलों की बदलेगी तस्वीर, आरएन कालेज में बनेगी कंप्यूटर लैब, मिलेगी ड्रेस
वह मुरादाबाद से 50 हजार का इनामी है। पुलिस ने सूचना पर जब उसकी घेराबंदी की तो उसने एसओजी टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद वह उत्तराखंड बार्डर पार कर कुंडा स्थित एक घर में जाकर छिप गया। इसकी जानकारी होने पर एसओजी टीम ने घेराबंदी करके दबिश दी तो वहां बवाल मच गया।
खनन माफिया और उसके साथियों ने टीम पर हमला बोल दिया। इसके बाद क्षेत्र के लोगों ने घेराबंदी करके पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी। वहां गोली चली तो ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई। वहीं दो पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए। शुक्रवार को एडीजी राजकुमार ने खनन माफिया जफर पर इनाम बढ़ाते हुए एक लाख कर दिया। वहीं माफिया को शरण देने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: भाई ने बहन पर चाकू से किया हमला, जेवर और नकदी लेकर भागा