बरेली: 31 मई को स्टेशन मास्टर करेगें सामूहिक हड़ताल
बरेली, अमृत विचार। देशभर के स्टेशन मास्टर अपनी मांगों को लेकर 31 मई को सामूहिक हड़ताल करेंगे। उनका कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर 7 अक्टूबर 2020 से संघर्ष कर रहे हैं। स्टेशन मास्टरों की मांग है कि नाइट ड्यूटी सीलिंग लिमिट रुपये 43600 आदेश रद्द किया जाए। 1 जुलाई 2017 से रिकवरी …
बरेली, अमृत विचार। देशभर के स्टेशन मास्टर अपनी मांगों को लेकर 31 मई को सामूहिक हड़ताल करेंगे। उनका कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर 7 अक्टूबर 2020 से संघर्ष कर रहे हैं।
स्टेशन मास्टरों की मांग है कि नाइट ड्यूटी सीलिंग लिमिट रुपये 43600 आदेश रद्द किया जाए। 1 जुलाई 2017 से रिकवरी के आदेश वापस लिया जाए। वहीं स्टेशन मास्टर की रिक्तियों को शीघ्र भरा जाए। उसके अलावा एमए सीपी का लाभ 1 जनवरी 2016 से दिया जाए। स्टेशन मास्टर को सेफ्टी एवं तनाव भत्ता दिया जाए। पदनाम परिवर्तन के साथ कैडर का वर्गीकरण किया जाए। उन्होंने रेलवे का निजीकरण एवं निगमीकरण बंद किया जाने की मांग के साथ नई पेंशन स्कीम बंद करके पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: आवारा पशुओं का आतंक जारी, खेत पर गए अधेड़ पर सांड ने किया हमला, पटक-पटक कर मार डाला