बरेली: अवैध खनन पर अफसर बेबस, युवक की मौत पर हंगामा

बरेली: अवैध खनन पर अफसर बेबस, युवक की मौत पर हंगामा

फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार। जिले में कई तहसीलों में अवैध खनन बेखौफ हो रहा है। अवैध खनन रोकने के लिए बनाई गई जिला खनन निगरानी समिति भी कोई पहल नहीं कर रही है। अधिकारी मीरगंज, सदर, बहेड़ी समेत अन्य तहसीलों में हो रहे मिट्टी के अवैध खनन पर बेबस नजर आ रहे हैं। यही कारण …

फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार। जिले में कई तहसीलों में अवैध खनन बेखौफ हो रहा है। अवैध खनन रोकने के लिए बनाई गई जिला खनन निगरानी समिति भी कोई पहल नहीं कर रही है। अधिकारी मीरगंज, सदर, बहेड़ी समेत अन्य तहसीलों में हो रहे मिट्टी के अवैध खनन पर बेबस नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि सड़कों पर मिट्टी लेकर ट्रैक्टर ट्रालियां बेधड़क फर्राटा भर रही हैं। बुधवार को अवैध खनन कर मिट्टी ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली ने युवक की जान ने ली।

तेज गति से दौड़ रही ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और हादसे में युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि उसके ससुर घायल हो गये। हादसे के बाद चालक ने मिट्टी वहीं पलट दी और भाग गया। घटना से युवक के परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा और सड़क पर जाम लगा दिया। चालक व खनन करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

करीब तीन घंटे तक हंगामा होने के बाद एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित लोगों ने उनकी नहीं सुनी। इस दौरान लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। हालात बिगड़ते देख कई थानों का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। शाम तक भीड़ ने घटनास्थल से शव उठाने नहीं दिया। इसके बाद किसी तरह पुलिस ने परिजनों को मनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सीबीगंज क्षेत्र के गांव खड़ौआ निवासी राकेश (26) बरेली लेबर कोर्ट में कर्मचारी हैं। बुधवार को वह अपने ससुर रूपचंद्र निवासी हल्द्वानी के साथ अपनी बहन के यहां गांव बल्लिया गया था। वापस आते वक्त बल्लिया गांव से कुछ ही दूरी पर शंखा रोड पर मिट्टी भरकर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक गिर गई। इतने में ट्रैक्टर का पहिया राकेश को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ससुर रूपचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होने के बाद ट्रैक्टर चालक पास के एक बाग में मिट्टी लौटकर भाग गया।

जानकारी होने पर बल्लिया गांव से मृतक की बहन के परिजन और सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गए। आक्रोशित लोग हंगामा करते हुए सड़क पर मृतक की बहन के परिजनों के साथ बैठ गए। जानकारी होने पर मृतक के परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोग पुलिस के सामने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शव उठाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी और खनन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। देर शाम तक परिजनों और ग्रामीणों ने शव को नहीं उठने दिया।

तीन घंटे बाद पहुंचे एसडीएम और सीओ
राकेश के शव को उठाने के लिए इंस्पेक्टर राहुल सिंह काफी देर तक ग्रामीणों और मृतक के परिजनों को समझाते रहे, लेकिन लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी। इसके बाद सीओ सुनील राय और एसडीएम वेदप्रकाश मिश्रा भी पहुंच गए। दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी। लोगों ने कहा कि जब तक चालक और खनन करने वाले की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक वे लोग शव को नहीं उठने देंगे। देर शाम तक दोनों अधिकारी समझाते रहे, लेकिन लोगों ने शव को नहीं उठने दिया।

कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी
हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। गांव के साथ अन्य गांवों के लोग भी मौके पर पहुंचने लगे। इससे पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे। आनन फानन में सीओ ने घटना की जानकारी एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एसपी देहात को दी। अधिकारियों के निर्देश पर शाही, फतेहगंज पश्चिमी, सीबीगंज समेत कई थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया। उधर परिजन और ग्रामीण इस बात पर अड़े रहे कि जब तक प्रशासन खनन पर रोक नहीं लगाता तब वह लोग शव को उठने नहीं देगे।

पुलिस पर लगाए आरोप
गांव के लोगों ने बताया कि आसपास के गांवों में खनन पुलिस की शह पर होता है। ये ही वजह है कि खनन करने वाले लोग धड़ल्ले से खनन कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि पुलिस एक एक खनन करने वाले व्यक्ति से 10 से 15 हजार रुपये वसूलती है। यही वजह है कि क्षेत्र में अवैध रूप से खनन हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक पुलिस की शह पर यह धंधा चलता रहेगा तक इस तरह के हादसे होते रहेंगे। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध रूप से होने वाले खनन पर लगाम लगनी चाहिए।

पुलिस ने कब्जे में लिया ट्रैक्टर-ट्राली
सीओ सुनील राय ने बताया कि पुलिस ने टैक्टर और ट्राली को पकड़ लिया है। चालक व खनन करने वाले व्यक्ति की तलाश में पुलिस जुटी है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया कि यदि वह लोग बिना प्रशासन की अनुमति के खनन कर रहे हैं तो अवैध रूप से खनन के मामले में भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खनन नहीं होने दिया जाएगा।

परिजनों का रो-रोकर बुराहाल
युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। राकेश की बहन भी भाई की मौत के बाद बहुत ही दुखी है। वह रो-रोकर राकेश को पुकारते हुए कह रही थी कि यदि जानते तो यहां आने को मना कर देते। परिजनों के विलाप सुनकर वहां पर मौजूद पत्थर दिल इंसान के भी आंसू निकल पड़े। सभी कह रहे थे कि खनन करने वाले तेज गति से ट्रैक्टर चलाते हैं, जिससे हादसे होते रहते हैं।