बरेली: महिला को देखकर की अश्लील हरकत, विरोध करने पर पीटा

बरेली, अमृत विचार। महिला को नहाता देख मोहल्ले का युवक अश्लील इशारे करने लगा। विरोध करने पर उसने महिला को गाली दी और उसके पति से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बारादरी की रहने वाली महिला ने बताया कि …
बरेली, अमृत विचार। महिला को नहाता देख मोहल्ले का युवक अश्लील इशारे करने लगा। विरोध करने पर उसने महिला को गाली दी और उसके पति से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बारादरी की रहने वाली महिला ने बताया कि शुक्रवार को वह घर में नहा रही थी। इसी बीच पड़ोस का रहने वाला एक युवक उसे अपनी छत से देखने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी उसके साथ गली-गलौज करने लगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: प्रेमिका से विवाद होने पर प्रेमी ने खाया जहर, हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
इसके बाद आरोपी पिता और भाई को लेकर जबरन उसके घर में घुस गया और मारपीट की। इसके बाद आरोपी परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस