बरेली: अब एसएमएस से मिलेगी आई कार्ड बांटने की सूचना, जल्द दिशा-निर्देश कर दिए जाएंगे जारी

बरेली: अब एसएमएस से मिलेगी आई कार्ड बांटने की सूचना, जल्द दिशा-निर्देश कर दिए जाएंगे जारी

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में आई कार्ड वितरण के दौरान हुए हंगामा का समाधान निकाल लिया गया है। अब यहां नए प्रवेशित छात्रों को जल्द ही आई कार्ड वितरित किए जाएंगे। आई कार्ड बांटने के दौरान छात्रों की भीड़ न लगे और व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए छात्रों को एसएमएस से जानकारी देने की तैयारी की …

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में आई कार्ड वितरण के दौरान हुए हंगामा का समाधान निकाल लिया गया है। अब यहां नए प्रवेशित छात्रों को जल्द ही आई कार्ड वितरित किए जाएंगे। आई कार्ड बांटने के दौरान छात्रों की भीड़ न लगे और व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए छात्रों को एसएमएस से जानकारी देने की तैयारी की जा रही है। सोमवार को प्राचार्य से अनुमति के बाद आई कार्ड बांटने संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। इसके वितरण के लिए 8 से 10 कर्मचारियों का पैनल बनाया गया है। सभी को पटल भी बांट दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: पीलीभीत रोड पर दो दिन से गड्ढे भरवा रहे पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार

बता दें बरेली कॉलेज में करीब 15 दिन पूर्व सेक्शन वितरण के दौरान अचानक कुछ कर्मचारियों ने आई कार्ड वितरित करने शुरू कर दिए थे। इसको लेकर छात्रों की भीड़ जुट गई थी, जिससे काफी हंगामा हो गया था। इसके बाद वितरण पर रोक लगा दी गई थी। मुख्य प्रवेश नियंत्रक डा. एके सिंह ने बताया कि आई कार्ड वितरण के लिए पैनल बना दिया गया है। छात्रों को एसएमएस के जरिए सूचना भेजने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत सेक्शन के क्रम अनुसार 200 छात्रों को बुलाया जा सकता है। फिलहाल, सभी को प्राचार्य के निर्देश मिलने का इंतजार है।

ये भी पढ़ें- बरेली: किशोर न्याय और पॉक्सो एक्ट के मामलों के प्रभावी समाधान पर जजों ने किया मंथन