बरेली: जनप्रतिनिधियों के सगे संबंधियों को नहीं, कार्यकर्ता को मिलेगा टिकट

बरेली: जनप्रतिनिधियों के सगे संबंधियों को नहीं, कार्यकर्ता को मिलेगा टिकट

बरेली, अमृत विचार। पंचायत चुनाव की तरह नगर निकाय चुनाव में भी जनप्रतिनिधियों के संगे संबंधियों को मेयर और पार्षदी का चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलेगा। प्रत्येक वार्ड के सक्रिय कार्यकर्ता को ही टिकट मिलेगा। इसके साथ वार्ड से बाहर के किसी भी व्यक्ति को टिकट नहीं मिलेगा। इस बार भाजपा नगर निगम की 80 …

बरेली, अमृत विचार। पंचायत चुनाव की तरह नगर निकाय चुनाव में भी जनप्रतिनिधियों के संगे संबंधियों को मेयर और पार्षदी का चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलेगा। प्रत्येक वार्ड के सक्रिय कार्यकर्ता को ही टिकट मिलेगा। इसके साथ वार्ड से बाहर के किसी भी व्यक्ति को टिकट नहीं मिलेगा। इस बार भाजपा नगर निगम की 80 सीटों पर टिकट देकर अपने प्रत्याशी उतारेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: 19 से 21 अक्टूबर तक होगी 66वीं जनपदीय विद्यालयीय एथलेटिक्स स्पर्धा

2017 के चुनाव में 72 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। जिन आठ सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारे थे, इस बार उन सीटों पर भी प्रत्याशी उतारने का निर्णय हुआ है। उपरोक्त बातें नगर निकाय चुनाव के महानगर प्रभारी एवं गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने स्पष्ट रूप से कहीं। भाजपा महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा ने भी कहा कि कार्यकर्ता पांच साल तक इंतजार करते हैं, इसलिए कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिया जाएगा।

नगर निकाय चुनाव के महानगर प्रभारी एवं गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और सह चुनाव प्रभारी सलिल बिश्नोई ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर निकाय चुनाव की तैयारियां परखीं। कई घंटे चली बैठक में उन्हाेंने कहा कि सभी कार्यकर्ता जी जान से वोट बनाने का कार्य करें। अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक वोट बनवाएं। सलिल विश्नोई ने कहा कि सभी कार्यकर्ता वोट बनाने की चिंता करते हुए मंडल, सेक्टर, बूथ स्तर तक वोट बनाने का कार्य जिम्मेदारी से करें। महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर महानगर पदाधिकारियों ने रूपरेखा तैयार कर ली है।

इस मौके पर महापौर डा. उमेश गौतम, पूर्व महापौर कुंवर सुभाष पटेल, रामकुमार अग्रवाल, उमेश कठेरिया, अधीर सक्सेना, डा. तृप्ति गुप्ता, प्रभु दयाल लोधी, प्रत्तेश पांडे, देवेंद्र जोशी, अरुण कश्यप, अजय प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, विष्णु शर्मा, रेखा श्रीवास्तव, शीतल गुलाटी, मनोज थपलियाल, योगेंद्र शर्मा, सोनू कालरा, राज अग्रवाल, विशाल गुप्ता, अमन सक्सेना, ओमप्रकाश लोधी, मनोज यादव, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे। गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई का सर्किट हाउस में भव्य स्वागत किया गया।

जो पार्षदी का चुनाव नहीं लड़े, वह मेयर का लड़ना चाह रहे
मेयर और पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए भाजपा महानगर से जुड़ा हर तीसरा व्यक्ति अपनी इच्छा व्यक्त कर रहा है। इतने आवेदन पहुंच रहे हैं कि अब महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा ने आवेदनों की गिनती करना भी बंद कर दिया। मेयर पद के लिए आवेदन करने वाले कई ऐसे पदाधिकारी भी हैं जिन्होंने कभी पार्षदी चुनाव भी नहीं लड़ा और मेयर का लड़ना चाहते हैं। इस संबंध में महानगर अध्यक्ष का कहना है कि उनकी रिपोर्ट पर ही पार्टी पार्षद सीटों पर प्रत्याशी चयन किया जाएगा, वह ही रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे।

ये भी पढे़ं-  बरेली: दिवाली को लेकर रोडवेज ने बनाई रणनीति, बड़े रूटों के साथ देहात में भी होगा बसों का संचालन