बरेली: 19 से 21 अक्टूबर तक होगी 66वीं जनपदीय विद्यालयीय एथलेटिक्स स्पर्धा

बरेली: 19 से 21 अक्टूबर तक होगी 66वीं जनपदीय विद्यालयीय एथलेटिक्स स्पर्धा

बरेली, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशन में 66वीं जनपदीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 21 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस बार प्रतियोगिता की मेजबानी एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज को सौंपी गई है। पूर्व निर्धारित रूपरेखा के अनुसार तीन दिवसीय स्पर्धा में दौड़, गोला क्षेपण, लंबी कूद, चक्का फेंक, ऊंची कूद, रिले …

बरेली, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशन में 66वीं जनपदीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 21 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस बार प्रतियोगिता की मेजबानी एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज को सौंपी गई है। पूर्व निर्धारित रूपरेखा के अनुसार तीन दिवसीय स्पर्धा में दौड़, गोला क्षेपण, लंबी कूद, चक्का फेंक, ऊंची कूद, रिले दौड़ आदि खेलों का आयोजन होगा।

ये भी पढ़ें-  बरेली: राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्सक की तैनाती, सप्ताह में दो दिन मरीजों को देंगे परामर्श

जिला क्रीड़ा सचिव नईम अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता में सीनियर, जूनियर, सब जूनियर वर्ग के बालक और बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। 19 अक्टूबर को सुबह 11 बजे प्रतियोगिता की शुरुआत स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। कार्यक्रम की शुरूआत बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार द्विवेदी करेंगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: छह महीनों में बच्चों को मिलेगा नया विद्यालय, बीडीए शुरू कराएगा स्कूल का निर्माण कार्य