बरेली: एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन 15 से होंगे

बरेली,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी बरेली में आचार संहिता नहीं हटेगी। जिले में 15 मार्च से एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके चलते जिले में आचार संहिता लागू रहेगी। हालांकि जबकि मंडल के तीन जिले शाहजहांपुर, बदायूं और पीलीभीत में आचार संहिता हट गई है। …
बरेली,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी बरेली में आचार संहिता नहीं हटेगी। जिले में 15 मार्च से एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके चलते जिले में आचार संहिता लागू रहेगी। हालांकि जबकि मंडल के तीन जिले शाहजहांपुर, बदायूं और पीलीभीत में आचार संहिता हट गई है।
जिले में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में एमएलसी सीट के लिए नामांकन होली से पहले 15 मार्च से शुरू हो जाएंगे। एक या दो दिन में इसकी अधिसूचना भी जारी हो जाएगी। 9 अप्रैल को एमएलसी के लिए मतदान होगा और 12 अप्रैल को नतीजे आएंगे। कलेक्ट्रेट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एमएलसी के लिए पर्चे भरे जाएंगे। आवेदन पत्रों की जांच 21 मार्च और नाम वापसी 23 मार्च तक होगी।16 अप्रैल से पूर्व ही निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।
15 तक जारी होगी अंतिम मतदाता सूची
एमएलसी चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन भी 15 मार्च तक हो जाएगा। बरेली सीट पर सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, महापौर, बीडीसी सदस्य, ग्राम प्रधान, नगर निगम और नगर पंचायतों के सदस्य मतदान करेंगे।
ये भी पढ़ें-