बरेली: नए आरएम दीपक चौधरी ने संभाला कार्यभार, बोले- यात्रियों को समय से मुहैया कराई जाएंगी पर्याप्त बसें
बरेली, अमृत विचार। नए आरएम दीपक चौधरी ने बुधवार को चार्ज संभाल लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि यात्रियों को पर्याप्त बसें समय से मुहैया कराई जाएंगी। इसके अलावा बस अड्डों पर पानी और सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। गाजियाबाद अजमेरीगेट में बस स्टेशन मैनेजर रहे दीपक चौधरी को बरेली परिक्षेत्र रोडवेज का नया क्षेत्रीय प्रबंधक …
बरेली, अमृत विचार। नए आरएम दीपक चौधरी ने बुधवार को चार्ज संभाल लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि यात्रियों को पर्याप्त बसें समय से मुहैया कराई जाएंगी। इसके अलावा बस अड्डों पर पानी और सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। गाजियाबाद अजमेरीगेट में बस स्टेशन मैनेजर रहे दीपक चौधरी को बरेली परिक्षेत्र रोडवेज का नया क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है। दीपक चौधरी ने कर्मचारियों से कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: आरटीओ का सर्वर दो दिन से ठप, आवेदक हो रहे परेशान
रोडवेज बसों का संचालन समय पर किया जाएगा। यात्रियों को दिक्कत न हो, इसका ख्याल रखा जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए सभी रूटों पर भी बसें बढ़ाई जाएगी। इससे पहले वह मुरादाबाद और इटावा के आरएम रह चुके हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक समिति रविंद्र कुमार, क्षेत्रीय मंत्री, क्षेत्रीय अध्यक्ष देवेंद्र पाल सिंह द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक का स्वागत किया गया।
ये भी पढ़ें- बरेली: मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए हुआ 27 विद्यार्थियों का चयन