बरेली: बिजली वर्कशाॅप में 500 से अधिक ट्रांसफार्मर स्टाॅक में

बरेली: बिजली वर्कशाॅप में 500 से अधिक ट्रांसफार्मर स्टाॅक में

अमृत विचार,बरेली। बिजली वर्कशाॅप में 500 से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर स्टॉक में रखे हुए हैं। इसके चलते शहर से लेकर देहात तक में फुंकने वाले ट्रांसफार्मर को हटाकर मौके पर दूसरा ट्रांसफार्मर रखवा दिया जा रहा है। वही एक 400 केवी के ट्रांसफार्मर को सही कराने के लिए करीब 22 हजार रुपये का लेवर …

अमृत विचार,बरेली। बिजली वर्कशाॅप में 500 से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर स्टॉक में रखे हुए हैं। इसके चलते शहर से लेकर देहात तक में फुंकने वाले ट्रांसफार्मर को हटाकर मौके पर दूसरा ट्रांसफार्मर रखवा दिया जा रहा है। वही एक 400 केवी के ट्रांसफार्मर को सही कराने के लिए करीब 22 हजार रुपये का लेवर चार्ज लग रहा है।

गर्मी में बिजली की खपत बढ़ जाने से बिजली का संकट गहरा गया है। बिजली संकट का यह आलम है कि 1 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक जिले में 240 से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। इस मामले में एसडीओ केके भार्गव ने बताया कि जले में करीब 45 हजार ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। ऐसे में जहां से ट्रांसफार्मर फूंकने या खराब होने की शिकायत मिलती है तो उसके स्थान पर सही ट्रांसफार्मर रखवाकर बिजली की सप्लाई को चालू किया जाता है।

उन्होंने आगे बताया कि वर्कशापॅ में हर समय 500 से अधिक बिजली ट्रांसफार्मर स्टाक में रहते हैं। वहीं एक 400 केवी के ट्रांसफार्मर को सही कराने के लिए 22 हजार रुपये का लेवर चार्ज जाता है। जबकि ट्रांसफार्मर में पड़ने वाला सामान स्टोर से मिलता है। वहीं एक खराब ट्रांसफार्मर को एक सप्ताह के अंदर सही कर दिया जाता है।

ये भी पढ़ें- बरेली: जेठ ने की दुष्कर्म की कोशिश, विरोध पर पीटा

ताजा समाचार

बेंगलुरु: बैडमिंटन कोच नाबालिग से फोन पर मांगता था नग्न तस्वीरें, अतिरिक्त प्रशिक्षण के बहने से बुलाकर करता था यौन शोषण, गिरफ्तार
Sri Lanka : साजिथ प्रेमदासा ने पीएम मोदी को भेंट की तेंदुए की तस्वीर की बयां की कहानी, बोले-गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं 
Kanpur: चेकिंग अभियान में बिना लाइसेंस ई-रिक्शा चलाते मिले नाबालिग, 146 वाहनों का काटा गया चालान
Google Chrome से चोरी हो रहा आपका DATA, इस अपडेट से करें सिक्योर
दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति चुनाव तीन जून को होने की संभावना, कल होगी कैबिनेट बैठक
वक्फ कानून: वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को सूचीबद्ध करने पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट