बरेली: 56 केंद्रों से 43 हजार से अधिक अभ्यर्थी हुए वापस, परीक्षा केंद्रों पर पहुंची बुकलेट में भी कई गड़बड़ियां, सीरियल नंबर से नहीं थी कॉपियां, कोडिंग भी गायब

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET ) का पेपर लीक होने के बाद प्रदेश भर के सभी परीक्षा केंद्रों पर भी परीक्षा को रद कर दिया गया। यूपी के बरेली में इसके लिए 56 केंद्र बनाए गए थे। जिन पर कुल 43 हजार 377 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET ) का पेपर लीक होने के बाद प्रदेश भर के सभी परीक्षा केंद्रों पर भी परीक्षा को रद कर दिया गया। यूपी के बरेली में इसके लिए 56 केंद्र बनाए गए थे। जिन पर कुल 43 हजार 377 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी।
मगर अचानक से परीक्षा निरस्त होने के बाद सभी अभ्यर्थियों के चेहरों पर उदासी छा गई। सभी अभ्यर्थियों को कुछ ही देर की परीक्षा के बाद वापस लौटना पड़ा। उधर, दूसरी ओर बताया जा रहा है कि शहर के कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंची बुकलेट में भी गड़बड़ियां थी। जिसको लेकर केंद्रों पर असमंजस की स्थिति बनी रही। इस परीक्षा को लेकर लोगों ने उच्च स्तर से भी गड़बड़ी होने की आशंका जताई है।
बुकलेट नहीं थी सीरियल नंबर से
सूत्रों की माने तो शहर में कई परीक्षा केंद्रों पहुंची बुकलेट में भी गड़बड़ी थी। पैकेट से निकाली गई बुकलेट सीरियल नंबर से नहीं थी। किसी में सीरियरल नंबर गलत था तो किसी में दूसरे नंबर की कॉपी थी। ठीक इसी तरह से केंद्रों पर पहुंचने वाली स्पेयर पैकेट में भी गड़बड़ियां बताई जा रही है।
स्पेयर वाले पैकेट पर कोडिंग नहीं थी। जब उसमें से कॉपियां निकाली गई तो वह भी सीरियल से नहीं निकली। उनमें भी उल्टे सीधे सीरियल नंबर थे। या फिर सीरियल नंबर ही नहीं थे। जिसकी वजह से केंद्रों पर भी खासी समस्याएं आई।
कुछ केंद्रों पर होती रही परीक्षा
यूपीटीईटी की परीक्षा रद होने के बाद भी शहर के कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होती रही। जिसकी वजह से बाहर खड़े परिजनों में रोष था। परिजनों का कहना था कि पूरे प्रदेश में परीक्षा रद कर दी गई। मगर यहां अभी तक परीक्षा कराई जा रही है। जबकि अब इस परीक्षा का कोई मतलब नहीं है। हालांकि धीरे-धीरे सभी केंद्रों से अभ्यर्थियों को लौटा दिया गया।
पहली पाली में 25 हजार से अधिक को देनी थी परीक्षा
दरअसल, जिले में यूपीटीईटी की परीक्षा के लिए कुल 56 केंद्र बनाए गए। जिसमें कुल 43 हजार 377 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। इसमें से पहली पाली में 25 हजार 747 परीक्षार्थियों को और दूसरी पाली में 17 हजार 630 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। मगर पेपर लीक होने की वजह से दोनों ही पालियों की परीक्षा निरस्त कर दी गई।
पेपर था काफी आसान, आदेश आने तक काफी कर चुके थे
अभ्यर्थियों का कहना था कि इस बार पेपर काफी आसान आया था। जब तक पेपर रद होने के आदेश आया। तब तक वह काफी पेपर सॉल्व कर चुके थे। इस बार मैरिट काफी हाई जाने की आशंका था। मगर पेपर लीक होने की वजह से सब कुछ बिगड़ गया।
हंगामा न हो, सभी थानों को कर दिया गया अलर्ट
परीक्षा रद होने की सूचना मिलते ही पुलिस भी अलर्ट हो गई। परीक्षा रद होने से अभ्यर्थियों का गुस्सा न फूट जाए इसलिए सभी थानों को अलर्ट जारी कर दिया गया। आदेशित किया गया कि सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी की जाए। कोई भी अभ्यर्थी हंगामा करने की कोशिश न करे। जिसके बाद पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दी। जिसका असर हुआ कि किसी भी अभ्यर्थी ने कोई हंगामा नहीं किया।
सड़कों पर लग गया जाम
परीक्षा रद होने के बाद केंद्रों से जब अभ्यर्थी बाहर निकले तो सड़कों पर जाम लग गया। शाहमतगंज, बरेली कॉलेजी रोड, समेत तमाम जगहों पर लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा।
वर्जन –
‘परीक्षा केंद्रों पर पहुंची बुकलेट में सीरियल नंबर और कोडिंग के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हो सकी है। हो सकता है कि कुछ केंद्रों पर दिक्कत आई हो। अभी इस बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।’
– डॉ. मुकेश सिंह, डीआईओएस बरेली
यह भी पढ़े-