बरेली: विवि के छात्रावास में हो बायोगैस, आटोमैटिक किचन की सुविधा- आनंदीबेन पटेल

बरेली: विवि के छात्रावास में हो बायोगैस, आटोमैटिक किचन की सुविधा- आनंदीबेन पटेल

बरेली, अमृत विचार। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के छात्रावास में बायोगैस व आटोमैटिक किचन की सुविधा उपलब्ध कराई जाय। राज्यपाल विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन की तैयारियों को लेकर सोमवार को राजभवन में हुए प्रस्तुतिकरण की समीक्षा कर रही थीं। विश्वविद्यालय वर्ष 2016 में नैक में ‘बी’ ग्रेड …

बरेली, अमृत विचार। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के छात्रावास में बायोगैस व आटोमैटिक किचन की सुविधा उपलब्ध कराई जाय। राज्यपाल विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन की तैयारियों को लेकर सोमवार को राजभवन में हुए प्रस्तुतिकरण की समीक्षा कर रही थीं। विश्वविद्यालय वर्ष 2016 में नैक में ‘बी’ ग्रेड प्राप्त कर चुका है। विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन के लिए टीम नवंबर या दिसंबर में आ सकती है। विश्वविद्यालय लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है। इस बार ए प्लस प्लस रैंक लाने के लिए कुलपति ने सभी समन्वयकों को निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: रोहिलखंड मेडिकल कालेज का मेडिकल कप क्रिकेट सीरीज पर कब्जा

राज्यपाल ने नैक मूल्यांकन की तैयारियों के लिए गठित कमेटी के समन्वयकों से सभी सातों मापदंडों पर बिंदुवार जानकारी ली। उन्होंने निर्धारित शब्दों में प्रत्येक मापदंड को संक्षेप में प्रस्तुत करने की सलाह दी। उन्होंने पुस्तकों के नवीनतम संस्करण से छात्रों को सदैव अद्यतन रखने व पर्यावरण की बेहतरी के लिए छात्रों व शिक्षकों द्वारा विश्वविद्यालय में किये गये संयुक्त प्रयासों को नैक प्रस्तुतीकरण में शामिल करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों में नैक मूल्यांकन के लिए उत्साह और सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा करें। छात्रों की समस्याओं का समय से निराकरण कर उसका उल्लेख रिपोर्ट में करें। प्रस्तुतिकरण में विश्वविद्यालय के विविध कार्य-कलापों को प्रमुखता से दर्शाया जाय। उन्होंने कहा कि छात्रों को विश्वविद्यालय की प्रत्येक गतिविधि से अद्यतन रखने के लिए ‘यूनिवर्सिटी जरनल’ या पत्रिका नियमित रूप से प्रकाशित करें। महिलाओं के लिए बनाये गये प्रकोष्ठ का उल्लेख भी प्रस्तुतिकरण में किया जाय।

राज्यपाल ने कुलपति प्रो. केपी सिंह को विश्वविद्यालय की सभी कमियों को तुरंत दूर करने व रिपोर्ट में विश्वविद्यालय के विविध कार्य-कलापों को प्रमुखता से दर्शाने का निर्देश दिया।

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में गूगल कक्षाओं की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि पाठ्यक्रम को प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरूप बनाना होगा। बैठक में प्रमुख सचिव राज्यपाल कल्पना अवस्थी, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा पंकज जॉनी व विश्वविद्यालय से प्रो. संजय मिश्रा, प्रो. एसके पांडेय, प्रो. एसएस बेदी, प्रो. विनय ऋषिवाल, प्रो. सुधीर कुमार व अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: विज्ञान, कंप्यूटर लैब और स्मार्ट कक्षाओं से लैस होंगे 10 कंपोजिट स्कूल