बरेली: इंवर्टर बैटरी व्यापारी की पत्नी की संदिग्ध हालातों में मौत

बरेली: इंवर्टर बैटरी व्यापारी की पत्नी की संदिग्ध हालातों में मौत

बरेली, अमृत विचार। इंवर्टर, बैटरी के व्यापारी की पत्नी का शव उसके राजेन्द्र नगर स्थित घर में संदिग्ध हालात में मिला। बदायूं निवासी मृतका के पिता ने जब बेटी को फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद मायके पक्ष के लोग बेटी के घर पहुंचे। यहां आने पर उन्हें बेटी की मौत का …

बरेली, अमृत विचार। इंवर्टर, बैटरी के व्यापारी की पत्नी का शव उसके राजेन्द्र नगर स्थित घर में संदिग्ध हालात में मिला। बदायूं निवासी मृतका के पिता ने जब बेटी को फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद मायके पक्ष के लोग बेटी के घर पहुंचे। यहां आने पर उन्हें बेटी की मौत का पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा। परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है।

बदायूं के कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी विजय कुमार नारंग की बेटी नेहा नारंग (31) का शव रविवार को उसके घर में पड़ा मिला। महिला के भाई ऋ षभ ने बताया की नेहा की शादी साल 2015 में किला क्षेत्र के तुलसी स्थल के रहने वाले अमन ग्रोवर से हुई थी। अमन ग्रोवर इस्लामिया मार्केट के पास संचालित बैटरी व इनवर्टर दुकान के मालिक हैं। पिछले कुछ दिनों ने दंपति के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी।

करीब 22 दिन पहले आठ माह की गर्भवती नेहा राजेंद्रनगर स्थित नीलकंठ मंदिर के पास नए मकान में रहने चली गई थी। बेटी की परेशानी को देखते हुए मां अंजू नारंग नेहा के पास से तीन दिन पहले ही गई थीं। रविवार की सुबह कई लोगों द्वारा फोन करने पर भी जब नेहा से बात नहीं हुई तो परिजन चिंतित हो गए। कुछ समय बाद नेहा के पिता व अन्य परिजन बेटी के घर पहुंचे तो दरवाजा बंद था, खिड़की से देखने पर बेड के पास नेहा का शव दिखाई दिया।

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची प्रेमनगर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक शव के मुंह से झाग निकल रहे थे। पुलिस का अंदाजा है कि दवा की ओवरडोज के चलते नेहा की मौत हुई है, हालांकि असल वजह का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

दूसरी शादी के बाद ही शुरू हो गए थे झगड़े
नेहा के परिजनों ने बताया कि नेहा और अमन ग्रोवर दोनों की ही दूसरी शादी थी। अमन की पहली पत्नी की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई थी। हालांकि अमन का पहले से भी एक बेटा है, जिसे उनके भाई ने गोद ले लिया है। वहीं नेहा ग्रोवर का पहले पति से झगड़े के चलते तलाक हो गया था। परिवार वालों का कहना है कि शादी के बाद से ही दंपति में आपसी विवाद शुरू हो गया था। हर रोज के झगड़ों की वजह से दोनों अलग-अलग रह रहे थे।