बरेली: बीते 10 दिनों से डायरिया के मामलों में इजाफा, जिला अस्पताल का बच्चा वार्ड हुआ फुल
बरेली, अमृत विचार। बरेली में पिछले एक सप्ताह से बच्चे डायरिया का शिकार हो रहे हैं। जिसके चलते जिला अस्पताल का बच्चा वार्ड फुल हो गया है। बता दें 23 बेड के वार्ड में 25 बच्चे भर्ती हैं जिनमें से 19 बच्चों में डायरिया की पुष्टि हुई है। अपर निदेशक एवं परिवार कल्याण डॉक्टर मेघ सिंह …
बरेली, अमृत विचार। बरेली में पिछले एक सप्ताह से बच्चे डायरिया का शिकार हो रहे हैं। जिसके चलते जिला अस्पताल का बच्चा वार्ड फुल हो गया है। बता दें 23 बेड के वार्ड में 25 बच्चे भर्ती हैं जिनमें से 19 बच्चों में डायरिया की पुष्टि हुई है। अपर निदेशक एवं परिवार कल्याण डॉक्टर मेघ सिंह के अनुसार बीते 10 दिनों से डायरिया के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। अधिकांश बच्चे डायरिया की चपेट में आ रहे हैं, हालांकि प्रबंधन के पास बच्चों के इलाज के लिए पर्याप्त दवाएं और संसाधन मौजूद हैं आवश्यकता पड़ने पर बच्चा वार्ड में अन्य बेड बढ़ाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, कई लोग गंभीर रूप से घायल