बरेली: तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, कई लोग गंभीर रूप से घायल

बरेली: तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, कई लोग गंभीर रूप से घायल

बरेली,अमृत विचार। बरेली में स्टेडियम रोड पर रविवार को उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब एक तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्शा सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। …

बरेली,अमृत विचार। बरेली में स्टेडियम रोड पर रविवार को उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब एक तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्शा सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। दरअसल, बारादरी थाना क्षेत्र के गोसाई गौटिया का रहने वाला ई रिक्शा चालक पप्पू श्रीवास्तव अपनी पत्नी और पड़ोसियों को चौका बर्तन का काम करने के लिए राजेंद्रनगर छोड़ने जा रहा था।

इस दौरान स्टेडियम रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया और वहां चीख पुकार मच गई। हादसे में ई-रिक्शा सवार सभी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां दो की गंभीर हालत को देखते हुए उनके परिजन घायलों को निजी अस्पताल ले गए।

वहीं हादसे के बाद कार सवार फरार हो गया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने कार का नंबर नोट कर लिया। जिसके बाद अब पुलिस कार सवार की तलाश करने के साथ ही आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

यह भी पढ़ें- बरेली: डीएम के पास पहुंचा डिप्टी आरएमओ से 2.76 लाख की वसूली का मामला