बरेली: भाजपा नेताओं से गले मिलकर दी होली की बधाई
बरेली, अमृत विचार। होली के मौके पर नेताओं में आपसी सौहार्द देखने को मिला। हर साल की तरह इस साल भी गुलाब राय इंटर कॉलेज में होली मेले का आयोजन किया गया। मेले में महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से स्टॉल लगाया गया। मेले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार, महापौर डा. उमेश …
बरेली, अमृत विचार। होली के मौके पर नेताओं में आपसी सौहार्द देखने को मिला। हर साल की तरह इस साल भी गुलाब राय इंटर कॉलेज में होली मेले का आयोजन किया गया। मेले में महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से स्टॉल लगाया गया। मेले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार, महापौर डा. उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी चैनपुर विधायक डा. राघवेन्द्र शर्मा, पूर्व महापौर और सपा नेता डा. आईएस तोमर सिंह आदि से गले मिलकर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला एवं अन्य नेताओं ने होली की बधाई दी।
कार्यक्रम में केके दीक्षित, प्रभात गिरी गोस्वामी, रामदेव पांडेय, असलम चौधरी, योगेश जोहरी विजय मौर्य, बिलाल कुरैशी, ऊषा गंगवार, संगीता कौशल,डॉ खालिद,पारस शुक्ला, हर्षित दुबे, हर्ष बिसरिया, अनिल देव शर्मा, राजेश कुमार, रमेश श्रीवास्तव, डॉ जकीर खां, महेश पंडित जी, सरबत हुसैन हाशमी,वीरेंद्र रायजादा, धर्मेश कौशल,अब्दुल अल्वी, जुनैद हुसैन, शीरोज कुरैशी, उमेश आर्य, नदीम सिद्दीकी, दिनेश प्रजापति मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-