बरेली: IMC की तरफ से उर्स में लगा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर, मौलाना तौकीर रजा ने किया आगाज

बरेली: IMC की तरफ से उर्स में लगा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर, मौलाना तौकीर रजा ने किया आगाज

बरेली, अमृत विचार। बीरा-ए-आला हजरत मौलाना तौकीर रजा खान संस्थापक मुफ्ती-ए-आजम हेल्थ चैरिटेबल सोसाइटी की ओर से उर्स मैदान में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। जिसका आगाज मौलाना तौकीर रजा खान ने किया। इस शिविर में शहर के डा. अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिनमें डा. अयूब अंसारी, डा. तारिक अख्तर, डा. आफताब आलम, …

बरेली, अमृत विचार। बीरा-ए-आला हजरत मौलाना तौकीर रजा खान संस्थापक मुफ्ती-ए-आजम हेल्थ चैरिटेबल सोसाइटी की ओर से उर्स मैदान में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। जिसका आगाज मौलाना तौकीर रजा खान ने किया। इस शिविर में शहर के डा. अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिनमें डा. अयूब अंसारी, डा. तारिक अख्तर, डा. आफताब आलम, डा. लईक अहमद अंसारी, डा. तसव्वर हुसैन,डा. जावेद खान के अलावा मुफ्ती-ए-आजम चैरिटेबल क्लिनिक के सभी डॉक्टर मौजूद रहेंगे।

इस कैंप के लिए आईएमसी की जानिब से मरीजों की सेवा के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें डा. जावेद कुरैशी, अफजाल बेग, मुहम्मद अतहर, मुहम्मद रजा, रईस रजा, डा. नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी, शाने सिद्दीकी आदि शामिल रहेंगे। आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि आईएमसी के नबी रजा की ओर से रजवी दारुल उलूम मजहर-ए-इस्लाम में हर साल की तरह लंगर किया जा रहा है जिसमे जायरीन के ठहरने के इंतजाम भी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों पर की चेकिंग, मची खलबली