बरेली: चुनावी रंजिश में प्रधान समेत चार ने किया युवक पर धारदार हथियार से हमला, रिपोर्ट दर्ज

देवरनिया, अमृत विचार । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव गोपलापुर में पंचायत चुनाव की रंजिश में एक युवक पर प्रधान समेत चार लोगों ने धारदार हथियार व लोहे की राड से हमला किया गया। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल ले गए। पीड़ित ने प्रधान समेत चार आरोपियों के खिलाफ …
देवरनिया, अमृत विचार । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव गोपलापुर में पंचायत चुनाव की रंजिश में एक युवक पर प्रधान समेत चार लोगों ने धारदार हथियार व लोहे की राड से हमला किया गया। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल ले गए। पीड़ित ने प्रधान समेत चार आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रधान दो अन्य मामलों में भी नामजद बताया गया है।
गोपालपुर निवासी वीरेन्द्र कुमार ने देवरनियां पुलिस को बताया कि वह 26 मार्च की शाम गांव को गांव के ही भूपेन्द्र के साथ कनमन से अपने घर वापस लौट रहा था। इस दौरान ग्राम प्रधान हरीश कुमार ने प्रधानी के चुनाव की रंजिश मानकर अपने भाई राजेन्द्र, पन्नालाल व अजय अपने घर के पास एकराय होकर घेर लिया और गाली- गलौच करते हुए धारदार हथियार व लोहे की राड से जानलेवा हमला कर लहुलुहान कर दिया।
आरोप है कि चीखने चिल्लाने पर पीड़ित को बचाने आए उसे साथी भूपेन्द्र को भी आरोपियों ने जमकर मारा पीटा और घायल दिया। मामले की शिकायत थाने पहुंचकर की गई। इसके बाद शुक्रवार को पीड़ित की तहरीर पर देवरनियां पुलिस ने गांव के प्रधान हरीश कुमार,राजेन्द्र, पन्नालाल, अजय के खिलाफ जानलेवा हमले व मारपीट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं रिपोर्ट दर्ज होते ही घटना के सभी आरोपी फरार हैं । बताया यह भी जा रहा है कि ग्राम प्रधान पर पूर्व में ही दो मुकदमा पंजीकृत हो चुके हैं। घर में घुसकर मारपीट,गाली- गलौच व दूसरा मामला गांव की ही एक महिला के साथ जबरन घर में घुसकर छेड़छाड़ जैसे संगीन मामले में भी दर्ज होने के बाद भी उक्त प्रधान पर पुलिस के मेहरबान होने पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस अब कार्रवाई की बात कह रही है।
घटना में पीड़ित की तहरीर पर प्रधान समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। सभी आरोपी फरार है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी। —सुनील शर्मा, इंस्पेक्टर देवरनियां
ये भी पढ़ें-