बरेली: दलपतपुर में अवैध खनन में पकड़े पांच ट्रैक्टर, मची अफरा-तफरी

बरेली: दलपतपुर में अवैध खनन में पकड़े पांच ट्रैक्टर, मची अफरा-तफरी

बरेली, अमृत विचार। जिले के कई क्षेत्रों में अवैध खनन हो रहा है। भोजीपुरा, आंवला, दुनका समेत अन्य क्षेत्रों में खनन माफिया पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था पर भारी नजर आ रहे हैं। अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ कर सीज किया जा रहा है, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने से खनन कराने वालों के …

बरेली, अमृत विचार। जिले के कई क्षेत्रों में अवैध खनन हो रहा है। भोजीपुरा, आंवला, दुनका समेत अन्य क्षेत्रों में खनन माफिया पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था पर भारी नजर आ रहे हैं। अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ कर सीज किया जा रहा है, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने से खनन कराने वालों के हौसले बुलंद हैं।

भोजीपुरा पुलिस ने कुछ दिन पहले दलपतपुर गांव में अवैध खनन में लिप्त बिना चेसिस-पंजीयन नंबर के ट्रैक्टर-ट्राली समेत पांच ट्रैक्टर पकड़ीं। उनको एमबी एक्ट में सीज कर रिपोर्ट एसडीएम सदर को भेजी गई ताकि अवैध खनन में पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्राली मालिकों पर जुर्माना लगाया जा सके। एसएचओ की जांच आख्या पर एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र ने 29 जुलाई को खान अधिकारी को चिट्ठी लिखी। उसमें ट्रैक्टर नंबर यूपी-030एडी-9584, ट्रैक्टर नंबर एएस-01-एफसी-0891, ट्रैक्टर नंबर यूपी 25-सीसी-6462, ट्रैक्टर नंबर यूपी-19एफ-3031 के साथ एक ट्रैक्टर महेंद्र अर्जुन लाल रंग का भी पकड़ा।

जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर व चेसिस नंबर नहीं है। जिसका सीरियल नंबर एनएनएवाईओ 1126 है। उपरोक्त ट्रैक्टर-ट्रालियों से दलपतपुर में अवैध खनन किया जा रहा था। जिनका चालक क्रमश: कपिल कुमार निवासी रत्ना थाना नवाबगंज, नरेंद्र कुमार निवासी लावाखड़ा काली हुसैन थाना नवाबगंज, सूरज पाल व सचिन गंगवार निवासी मुझैना जागीर थाना नवाबगंज से मौके पर ट्रैक्टरों के कागजात मांगे गए तो कोई भी वाहन संबंधी कागजात नहीं दिखा सके।

बिना चेसिस वाली ट्रैक्टर-ट्राली को सीज नहीं किया जा सका। एसडीएम सदर ने प्रकरण में खनन अधिनियम के तहत नियमानुसार जुर्माना लगाने की कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इधर खान अधिकारी लालता प्रसाद से बुधवार को जुर्माना लगाने के संबंध में जानकारी की गई तो उन्होंने दलपतपुर गांव में अवैध खनन पकड़े जाने और एसडीएम सदर का पत्र न मिलने की बात कही।

यह भी पढ़ें- बरेली: दो बच्चों के पिता ने खुद को कुंवारा बताकर किया प्रेम विवाह, रिपोर्ट दर्ज