बरेली: दशहरा कल, अच्छाई की होगी बुराई पर जीत

बरेली: दशहरा कल, अच्छाई की होगी बुराई पर जीत

बरेली, अमृत विचार। बुधवार को विजयादशमी पर बुराई के प्रतीक रावण का अंत होगा। बुराई पर अच्छाई की जीत होगी। शहर में चौधरी तालाब, जोगीनवादा समेत 10 से अधिक रामलीला मैदानों व अन्य स्थानों पर रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतले दहन किए जाएंगे। 50 से 55 फिट के विशाल पुतले तैयार किए गए हैं। …

बरेली, अमृत विचार। बुधवार को विजयादशमी पर बुराई के प्रतीक रावण का अंत होगा। बुराई पर अच्छाई की जीत होगी। शहर में चौधरी तालाब, जोगीनवादा समेत 10 से अधिक रामलीला मैदानों व अन्य स्थानों पर रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतले दहन किए जाएंगे। 50 से 55 फिट के विशाल पुतले तैयार किए गए हैं। मंगलवार को दिनभर कारीगर मैदान पर पुतलों को अंतिम रूप देने में लगे रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: रामलीला में 55 फीट ऊंचा रावण का जलेगा पुतला

बाजार में बिक रहे रावण के पुतले

बाजार में पांच से 10 फिट ऊंचे रावण के पुतले बिक रहे हैं। इनमें कुछ पुतले लोगों को स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ का संदेश दे रहे हैं। कारीगर बडे़ रावण के पुतले बनाने के आर्डर नहीं मिलने पर छोटे पुतले बनाकर बाजार में बेच रहे हैं। लोग रावण, कुंभकरण व मेघनाद के छोटे पुतले खरीद रहे हैं। कुछ मोहल्लों में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दरअसल, बहुत से लोग रामलीला देखने नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में वे रावण का पुतला खरीदकर घर ही दहन करते हैं।

ये भी पढ़ें – बरेली: शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयंसेवक निकालेंगे पथ संचलन

ताजा समाचार

बहराइच: बिना लाइसेंस के खाद बिक्री करने पर केस, दुकान सील
कानपुर के पनकी क्षेत्र में 'संतरी का बैल छाप' ट्रेडमार्क उल्लंघन पर कार्रवाईः अदालत के आदेश पर सख्त कार्रवाई
प्रतिबंध चौंकाने वाला नहीं, अगर भाजपा में शामिल होता हूं तो यह हटा दिया जाएगा...बजरंग पूनिया का बड़ा बयान 
Kanpur: टेनरियों की बंदी: चमड़ा कारोबार की खराब होती साख, फंसता निर्यात, विदेशी ग्राहक समय पर आपूर्ति के लिए हो जाते चिंतित
मीराबाई चानू रिहैब जारी रखने के लिए विश्व चैंपियनशिप में नहीं लेंगी हिस्सा 
हिंदू नेता और बांग्लादेश पुलिस के बीच झड़प में वकील की मौत, 30 संदिग्ध हिरासत में