बरेली: नशे के आदी युवक ने किया सुसाइड का प्रयास, जिला अस्पताल में भर्ती
बरेली, अमृत विचार। नशे के आदि युवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिवार वालों ने उसे ऐसा करते देख लिया और दरवाजा खोलकर उसे बचा लिया। अगर जरा सी देर हो जाती तो युवक की जान जा सकती थी। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल के भर्ती कराया गया …
बरेली, अमृत विचार। नशे के आदि युवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिवार वालों ने उसे ऐसा करते देख लिया और दरवाजा खोलकर उसे बचा लिया। अगर जरा सी देर हो जाती तो युवक की जान जा सकती थी। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल के भर्ती कराया गया है।
थाना इज्जतनगर के गायत्री नगर एयरपोर्ट गेट का रहने वाला 28 वर्षीय राहुल पुत्र राम भरोसे के भाई ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से छोटा भाई नशे का आदी बन गया है। वह आए दिन नशे में हंगामा करता है। जिसके चलते कल देर रात घर में बने कमरे में कुंडे के सहारे फांसी लगा रहा था। इसकी भनक परिवार के लोगों को लगी तो आनन-फानन में कमरे के गेट को तोड़ कर कमरे से बाहर निकाला गया। घायल अवस्था में पुलिस को बुलाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: आम के बाग में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, मचा हड़कंप