बरेली: IMA चुनाव में डॉ. राजीव गोयल ने 198 वोटों से डॉ. डीपी गंगवार को दी शिकस्त, उपाध्यक्ष बनीं डॉ. लतिका अग्रवाल

बरेली,अमृत विचार। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) 2023-24 के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस चुनाव में डॉक्टर राजीव गोयल ने कड़े मुकाबले में डॉक्टर डीपी गंगवार को 198 वोटों से शिकस्त दे दी। वहीं उपाध्यक्ष के पद पर डॉक्टर लतिका अग्रवाल और डॉक्टर मनोज कुमार ने जीत दर्ज …

बरेली,अमृत विचार। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) 2023-24 के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस चुनाव में डॉक्टर राजीव गोयल ने कड़े मुकाबले में डॉक्टर डीपी गंगवार को 198 वोटों से शिकस्त दे दी। वहीं उपाध्यक्ष के पद पर डॉक्टर लतिका अग्रवाल और डॉक्टर मनोज कुमार ने जीत दर्ज की। पीआरओ के लिए  डॉ. निकुंज गोयल ने डॉ. मोहम्मद तबरेज आलम को हराकर जीत हासिल की।

आईएमए के 810 में से 656 वोटरों ने चार पदों के लिए आठ उम्मीदवारों को मतदान किया। अध्यक्ष के पद के लिए एक तरफ डॉ. राजीव गोयल का मुकाबला डॉ. डीपी गंगवार से था। दूसरी तरफ उपाध्यक्ष के पद के लिए चुनावी मैदाम में चिकित्सक डॉ. लतिका अग्रवाल, डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल, डॉ. एमएम अग्रवाल और डॉ. विपुल कुमार रहे। पीआरओ की रेस में डॉ. मोहम्मद तबरेज आलम और डॉ. निकुंज गोयल थे।

बता दें, आईएमए चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से वोटिंग होना शुरू हो गई थी। जिसमें पहला वोट महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी माहेश्वरी ने डाला। शाम पांच बजे वोटिंग समाप्त होने के बाद मतों की गणना शुरू हुई। सभी की नजरें मतगणना के परिणाम पर टिकी हुई थीं जैसे ही परिणाम आया तो कहीं खुशी की लहर तो कहीं निराशभरा माहौल बन गया। आईएमए अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने के बाद डॉक्टर राजीव गोयल को बधाइयां देने का सिलसिला जारी हो गया। वहीं डॉक्टर लतिका अग्रवाल और डॉक्टर मनोज कुमार के जीतने की खुशी में जश्न मनाया गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: IPS अखिलेश कुमार चाैरसिया ने संभाली जिले की कमान, कहा- गोकशी और महिला अपराध पर लेंगे सख्त एक्शन

ताजा समाचार

फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की
मुरादाबाद: भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव...शाम से था लापता
Kanpur: सरकारी नौकरी लगी तो मायके वाले ले गए साथ, वापस भेजने के लिए पति से मांगे एक करोड़, जानिए पूरा मामला
बरेली: रेल यात्रियों की खतरे में जान ! ट्रेन पलटाने की बार-बार कौन कर रहा साजिश...
बहराइच: बड़े भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई की ले ली जान, फावड़े से काट डाला सिर
Kanpur में बच्चे की हुई खरीद-फरोख्त: फिर भी आरोपियों की गिरफ्तारी पर लगी रोक...जाने क्यों