बरेली: कुर्की का नोटिस मिलने के बाद भी नहीं हुआ हाजिर, रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। धोखाधड़ी के मामले में डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी का सुराग न लगने पर कोर्ट ने उसकी कुर्की का नोटिस जारी किया था। अब तक हाजिर नहीं होने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह भी पढ़ें- बरेली: अब शहर के हर घर में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली …
बरेली, अमृत विचार। धोखाधड़ी के मामले में डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी का सुराग न लगने पर कोर्ट ने उसकी कुर्की का नोटिस जारी किया था। अब तक हाजिर नहीं होने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: अब शहर के हर घर में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली चोरी में आएगी कमी
बारादरी इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि संजय नगर के रहने वाले छोटू गुर्जर पुत्र श्याम सिंह पर 2021 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था।
इसके बाद से वह फरार है। चार माह पहले उसकी मुनादी हुई और कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया था। इसके बाद भी वह नहीं आया। आरोपी ने आदेश का उल्लंघन कर और गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपने का अपराध किया है उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: अंतिम दौर में ई-बस हादसे की जांच, जल्द सौंपी जाएगी रिपोर्ट