बरेली: धंतिया के ठगों ने कुरुक्षेत्र के व्यापारी को बनाया निशाना, पहली बार सीबीआई ने साइबर ठगों पर की कार्रवाई

बरेली: धंतिया के ठगों ने कुरुक्षेत्र के व्यापारी को बनाया निशाना, पहली बार सीबीआई ने साइबर ठगों पर की कार्रवाई

बरेली/ सीबीगंज, अमृत विचार। धंतिया गांव के साइबर ठगों ने इस बार कुरुक्षेत्र के एक व्यापारी को निशाना बनाया है। ठगों ने व्यापारी के खाते से 1.5 लाख रुपये उड़ा लिए। मामले में जमशेद समेत छह आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम थाना कुरुक्षेत्र हरियाणा में रिपोर्ट दर्ज हुई है। दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद …

बरेली/ सीबीगंज, अमृत विचार। धंतिया गांव के साइबर ठगों ने इस बार कुरुक्षेत्र के एक व्यापारी को निशाना बनाया है। ठगों ने व्यापारी के खाते से 1.5 लाख रुपये उड़ा लिए। मामले में जमशेद समेत छह आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम थाना कुरुक्षेत्र हरियाणा में रिपोर्ट दर्ज हुई है। दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर जब कुरुक्षेत्र पुलिस धंतिया पहुंची तो आरोपी फरार हो गए।

ये भी पढ़ें – बरेली: मंडलायुक्त ने किया स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण

व्यापारी वीरेंद्र सिंघल ने बताया कि उनकी कुरुक्षेत्र में वीपीएस एग्रो एंड ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्म है। 28 सितंबर को उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें अपना दोस्त बताया और कहा कि डेढ़ लाख रुपये पीएनबी वाले खाते में ट्रांसफर कर दें। व्यापारी ने ठगों द्वारा दिए गए खाते में डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

उसके अगले दिन दोबारा ठगों ने व्यापारी को फोन कर केनरा बैंक के खाते में दो लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा। इसपर व्यापारी को शक हुआ तो उसने अपने दोस्त के पर्सनल नंबर पर फोन कर रुपये मांगने के बारे में पूछा तो उसने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद वह कुरुक्षेत्र के एसएसपी से मिले। मामले की जानकारी दी। कप्तान के आदेश पर कुरुक्षेत्र के साइबर क्राइम थाने में धंतिया के मोहम्मद सइद खान व अंबाला के हर्ष कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

ठग के पकड़े जाने के बाद खुला सरगना का नाम

साइबर क्राइम पुलिस कुरुक्षेत्र ने फतेहगंज पश्चिमी के धंतिया निवासी मोहम्मद सइद खान को पकड़ा और कोर्ट से उसकी रिमांड ले ली। पूछताछ में उसने बताया कि वह धंतिया गांव निवासी जमशेद के लिए काम करता है। मोहम्मद सइद ने साइबर ठग रफीक खान, मुर्शिद खान व रेहान खान का भी नाम बताया। यह सभी धंतिया के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी रोज लाखों रुपये की ठगी करते हैं, जिसमें सभी की हिस्सेदारी होती है। आरोपियों के पास से कई बैंकों की चेकबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, नकदी व मोबाइल बरामद हुए हैं। कुरुक्षेत्र की साइबर अपराध शाखा ने 1 अक्टूबर को धंतिया में छापेमारी की थी। जमशेद समेत सभी आरोपी फरार हो गए थे। कुरुक्षेत्र पुलिस दो दिन गांव के आसपास रही और लोगों से पूछताछ की, लेकिन उनके हाथ कोई भी ठग नहीं लगा। पुलिस अपने साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों को लेकर आई थी। पुलिस टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा।

दस दिन पहले सीबीगंज इलाके में पकड़े गए साइबर ठग

28 सितंबर को परसाखेड़ा रोड नंबर 5 के पास से धंतिया निवासी साइबर ठग शाहरुख व राहिल पकड़े गए थे, जबकि उनका साथी मोबीन फरार हो गया था। पूछताछ में शाहरुख ने पुलिस को जमशेद, आरिफ उर्फ वीआईपी, अफसार, मुस्तफा, राशिद, मोहसिन, वारिस खां समेत अन्य नाम बताए थे। यह सभी साइबर ठगी के मामले में संलिप्त हैं।

सीबीआई के छापों के बाद अलर्ट हुए तिलियापुर के ठग

 बरेली। सीबीआई ने पहली बार साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके तहत उनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति जब्त की है। सीबीगंज के धंतिया में भी कई लोगों के तार साइबर ठगों से जुड़े हैं। यह लोग ठगी करने के साथ -साथ साइबर ठगों को एकाउंट भी खुलवाकर देते हैं। सीबीगंज का तिलियापुर गांव साइबर ठगी के लिए बदनाम है। जिन लोगों को कभी दो वक्त की रोटी नहीं मिल पाती थी। वे आज लग्जरी कारों में घूम रहे हैं। ठग लोगों को सामान्य खाता खुलवाने के बदले तीन हजार और चालू खाते खुलवाने के बदले में 30 हजार रुपये देते हैं, फिर उनकी पासबुक, चेकबुक और एटीएम अपने पास रख लेते हैं। सीबीआई कार्रवाई के चलते धंतिया गांव के लोग भी परेशान हैं। बताया जाता है कि बुधवार को कई लोग गांव से फरार हो गए। धंतिया निवासी साइबर ठगों पर उड़ीसा, महाराष्ट्र, बंगाल, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड समेत कई और राज्यों में मामले दर्ज हैं। कई बार बाहर की पुलिस यहां आ चुकी है। कई लोगों को गिरफ्तार कर ले जा चुकी है।

ये भी पढ़ें – बरेली: दिवाली के दीये बनाने में लगा पूरा परिवार, फिर भी नहीं रोशन हो रहा कुम्हारों का त्योहार