बरेली: मंडलायुक्त ने किया स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण

बरेली: मंडलायुक्त ने किया स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण

बरेली,अमृत विचार। मंडलायुक्त संयुक्ता समद‍्दार ने आज स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कुतुबखाना से कोहाड़ापीर तक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का स्थलीय निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि ओवर ब्रिज की structrul design की उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा गहनता से जांच कर ली जाए और कार्य की पूर्ण प्लानिंग …

बरेली,अमृत विचार। मंडलायुक्त संयुक्ता समद‍्दार ने आज स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कुतुबखाना से कोहाड़ापीर तक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का स्थलीय निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि ओवर ब्रिज की structrul design की उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा गहनता से जांच कर ली जाए और कार्य की पूर्ण प्लानिंग के साथ शीघ्र गति से कार्य शुरू किया जाए।

यह भी पढ़ें- बरेली: फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर हिन्दू समुदाय के लोग भड़के, सभासद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

साथ ही यह भी निर्देश दिए कि इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि आम जनमानस को कार्य के दौरान कोई भी असुविधा ना हो और ट्रैफिक व्यवस्था का भी पूर्ण ध्यान रखा जाए कि जाम जैसी स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि कुतुबखाना के स्‍तंभों की डिजाइन संरचना में लगातार बदलाव के कारण आईआईटी बीएचयू, आईआईटी रुड़की या आईआईटी बॉम्बे द्वारा ढांचागत डिजाइन की जांच की जानी चाहिए।

इसके उपरांत मंडलायुक्त ने नगर निगम कार्यालय के निकट स्काई वॉक का भी निरीक्षण किया और धीमी गति से कार्य होने पर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयांतर्गत कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्काईवॉक के नजदीकी दुकान मालिकों की समस्याओं को दूर करने के लिए लिफ्ट-स्टार्स के संरेखण पर डिजाइन में बदलाव किया जाए।

अंत में हैंडीक्राफ्ट सेंटर व अर्बन हॉट के शेष कार्य को शीघ्र दीपावली तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही वर्तमान में चल रहे HUAC, fire fighting कार्य में तेजी लाई जाए ताकि दिवाली तक finalized stage में लाया जा सकें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जो भी विकास कार्य किए जा रहे हैं उनमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए और कार्यों को समय से पूर्ण किया जाए।

निरीक्षण के समय स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निधि वत्स गुप्ता, अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, स्मार्ट सिटी से संबंधित सभी अधिकारीगण एवं सहायक अभियंता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: दिवाली के दीये बनाने में लगा पूरा परिवार, फिर भी नहीं रोशन हो रहा कुम्हारों का त्योहार