बरेली: तीन दिन बाद खुले बैंक तो उमड़ी भीड़, तीन दिन फिर रहेंगे बंद

बैंक कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी की वजह से तीन दिन काम हुआ प्रभावित

बरेली: तीन दिन बाद खुले बैंक तो उमड़ी भीड़, तीन दिन फिर रहेंगे बंद
स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में लगी ग्राहकों की भीड़

बरेली, अमृत विचार। तीन दिन बाद जब बैंक खुले तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बावजूद कई लोगों के काम रह गए। अभी तीन दिन और बैंक बंद रहेंगे, जिससे लोगों को परेशानी होगी। अब साेमवार से बैंक खुलेंगे।

चुनाव में बैंक कर्मचारियों की 7 मई को ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन कई बैंकों में कर्मचारी 6 और 8 मई को भी अनुपस्थित रहे। इसकी वजह से बैंकों में तीन दिन काम प्रभावित रहा। तीन दिन बाद गुरुवार को जब बैंक खुले तो ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। एटीएम के बाहर भी लंबी लाइनें लगीं। जिले में सोमवार-बुधवार तक 41 बैंकों की 416 शाखाओं में तीन दिन तक काम प्रभावित हुआ। 

जंक्शन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में सुबह 10 बजे ही भीड़ लग गई। लाइन में लगे लोगों ने आरटीजीएस समेत अन्य बैंक के काम कराए। पंजाब नेशनल बैंक की पटेल चौक शाखा में भी लोगों की भीड़ दिखी। एलडीएम वीके अरोड़ा ने बताया कि बैंक खुलने के बाद पेंडिंग काम किए गए। शुक्रवार को अक्षय तृतीया, दूसरा शनिवार और रविवार होने से बैंक फिर तीन दिन के लिए बंद रहेंगे। बैंकों की ओर से सभी एटीएम में कैश भरा गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: चाइनीज मांझे की चपेट में आने से दरोगा की गर्दन कटी, कुतुबखाना पुल पर हुआ हादसा

ताजा समाचार