बरेली: डेंगू का कहर, मां बेटे समेत पांच की मौत, क्षेत्र में मचा कोहराम

बरेली: डेंगू का कहर, मां बेटे समेत पांच की मौत, क्षेत्र में मचा कोहराम

बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मीरगंज, कैंट समेत कई जगह अपना प्रकोप दिखाने के बाद अब क्योलड़िया में इसके कहर से मां उसके बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गांव में दर्जन भर मरीज रहस्यमय …

बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मीरगंज, कैंट समेत कई जगह अपना प्रकोप दिखाने के बाद अब क्योलड़िया में इसके कहर से मां उसके बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गांव में दर्जन भर मरीज रहस्यमय बुखार की चपेट में हैं। लगातार गांव में डेंगू की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जब इसकी जांच की तो आठ लोग इस महामारी से ग्रसित पाए गए।

ये भी पढ़ें- बरेली: मोबाइल फोन पर हुआ विवाद तो दोस्त ने मारी गोली, इलाज के दौरान छात्र की मौत

पांच दिन पूर्व क्योलड़िया के केलाडांडी निवासी राजकुमार को बुखार आया। परिजनों ने उसे पीलीभीत में भर्ती कराया लेकिन राजकुमार की मौत हो गई। उसमें डेंगू के लक्षण बताए जा रहे थे। इसके अलावा शनिवार को क्योलड़िया के ख्वाजा अहमद ने बुखार से दम तोड़ दिया। ख्वाजा अहमद की शादी एक सप्ताह बाद होनी थी। रविवार को रात में गांव के रहने वाले रियाजुल हसन की पत्नी परवीन 45 ने भी बुखार में दम तोड़ दिया तो सुबह गांव के छोटेलाल की पत्नि नत्थो देवी 45 ने दम तोड़ दिया।

सोमवार को रियाजुल हसन के बेटे नदीम 18 ने देर शाम बरेली के अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो दिन में मां बेटे की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। वहीं गांव में लगातार हो रही मौतों से लोगों में भी डर और दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है की गांव में डेंगू का प्रकोप है। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी मूवीस ने गांव में कैंप लगाकार टोटल 213 मरीजों को देखा 181 मरीजों की जांच की गई। जिसमें आठ मरीज डेंगू से पीड़ित पाए गए। बताया जा रहा है कि गांव में अभी भी कई दर्जन संदिग्ध बुखार के मरीज हैं और गांव के दर्जनों बुखार पीड़ित मरीजों का उपचार बरेली के अलग-अलग निजी अस्पतालों में चल रहा है। गांव में मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है इसको लेकर पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है।

शादी की तैयारियां कर रहा थे परिवार वाले उठी अर्थी
बताया जा रहा है क्योलड़िया के रहने वाले ख्वाजा अहमद की एक सप्ताह बाद शादी थी। सभी लोग उसकी शादी की तैयारियों में जुटे थे। सब कुछ ठीक चल रहा था। लड़की पक्ष वाले भी अपनी पूरी तैयारियां कर चुके थे। इस बीच ख्वाजा अहमद को कुछ दिन पहले बुखारा आया और उसकी आज मौत हो गई। जिस के सर पर एक सप्ताह बाद सेहरा बंधना था घर से उसका जनाजा उठता देख सभी की आंखें नम हो गईं। किसी ने सपने में नहीं सोचा था कि ख्वाजा अहमद की बुखार से मौत हो जाएगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

ताजा समाचार

Kanpur में KDA की 1.68 अरब की जमीन पर फर्जीवाड़ा: पनकी गंगागज में भूमि खताैनी दूसरे के नाम मिली दर्ज, विभागीय जांच में हुआ खुलासा
Twinkle Khanna Birthday : अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर किया मजेदार VIDEO
कानपुर पुलिस फिर जाएगी पश्चिम बंगाल: दो कारोबारियों का 1.5 करोड़ का सोना लेकर भागा कारीगर
हरदोई में रफ्तार का कहर: ऑटो व ट्रैक्टर ट्रॉली में भिंडत, दो की मौत, तीन घायल
IND vs AUS 4th Test : CEO निक हॉकले बोले-नितीश रेड्डी के शतक के बाद एमसीजी में दर्शकों का ऐसा शोर पहले कभी नहीं सुना था
कानपुर में नौबस्ता से इतनी दूर तक हमीरपुर हाईवे होगा फोरलेन: New Year से काम होगा शुरू, NHI तैयार कर रहा DPR