बरेली: पेड़ से लटकता मिला लापता बुजुर्ग का शव, खुदकुशी की आशंका

बरेली: पेड़ से लटकता मिला लापता बुजुर्ग का शव, खुदकुशी की आशंका

बरेली, अमृत विचार। एक बुजुर्ग का शव मंगलवार को सड़क किनारे सेमल के पेड़ से प्लास्टिक की रस्सी से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए दिया है। ये भी पढ़ें:-बरेली: तेज बाइक चलाने का विरोध करना पड़ा महंगा, दबंगों की पिटाई से बुजुर्ग की मौत मंगलवार की …

बरेली, अमृत विचार। एक बुजुर्ग का शव मंगलवार को सड़क किनारे सेमल के पेड़ से प्लास्टिक की रस्सी से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए दिया है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: तेज बाइक चलाने का विरोध करना पड़ा महंगा, दबंगों की पिटाई से बुजुर्ग की मौत

मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे राहगीरों ने धनेटा शीशगढ़ रोड किनारे हाजी आफ़ताव के ईंट भट्टे के पास सेमल के पेंड़ से एक बुजुर्ग का शव लटका देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान धोरा टांडा निवासी इकवाल अहमद पुत्र अलाउद्दीन उम्र 75 वर्ष के रूप में मृतक के पुत्र मोहम्मद असलम ने की।

मृतक के बेटे मोहम्मद असलम ने बताया कि वह धोरा टांडा का मूल निवासी है। वह 15 वर्षों से शीशगढ़ में रहकर टेलरिंग का काम करता हूं। मृतक उनके पिता हैं। जो धोरा टांडा में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहते थे। दो दिन पूर्व वह शीशगढ़ पहुँचे थे। वह दिमागी रूप से बीमार थे। उनका इलाज भी चल रहा था।

बीते सोमवार की दोपहर वह बिना किसी को बताए घर से निकल गए थे। उनको काफ़ी तलाशा गया था मगर वह नहीं मिले। मंगलवार की सुबह उनका शव पेंड़ से लटका मिला। उन्होंने मानसिक तनाव की बजह से पेंड़ से लटककर खुद ख़ुशी कर ली।

इंस्पेक्टर राम अवतार सिंह ने बताया बुजुर्ग के शव की शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिए को भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे वापस

ताजा समाचार

यूक्रेन पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, जेलेंस्की के साथ '100-साल की साझेदारी' संधि पर करेंगे हस्ताक्षर 
लखनऊ: डॉक्टर को देखने ट्रामा सेंटर पहुंचे डिप्टी सीएम, रेजिडेंट डॉक्टरों का दबाव कम करने के दिए निर्देश
गौतम अदाणी के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च ने कारोबार समेटा, नैट एंडरसन ने दी जानकारी
Cabinet Decision: कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की दी मंजूरी
बरेली: नगर निगम में पकड़ा गया बड़ा खेल...आठ करोड़ के काम चहेते ठेकेदारों को दिए
मुरादाबाद : कार में प्रेमी के साथ थी पत्नी, बोनट पर लटक गया पति, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार