बरेली: घर से टहलने के लिए निकले युवक का मिला शव, हत्या का आरोप

बरेली: घर से टहलने के लिए निकले युवक का मिला शव, हत्या का आरोप

बरेली, अमृत विचार। घर से टहलने के लिए निकले युवक का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ग्रामीणों व परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें:-बरेली: प्रेमिका …

बरेली, अमृत विचार। घर से टहलने के लिए निकले युवक का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ग्रामीणों व परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: प्रेमिका के चक्कर में पति ने कार से पत्नी की स्कूटी में मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती

थाना कुलड़िया के गांव गुलडीया लेखराज का रहने वाले फूलचंद के भाई हर प्रसाद ने बताया कि कल देर रात वह अपने घर से खाना खाकर खेत को टहलने के लिए जा रहे थे । तभी गांव से 1 किलोमीटर दूरी पर कुछ ही देर बाद सूचना मिली खून से लथपथ उनका शव पड़ा है। जब वहां पर परिवार के लोगों ने जाकर देखा तो उसकी शिनाख्त फूलचंद के रूप में हुई।

फुलचन के परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार ने किसी से भी रंजिश से इनकार किया है। परिजनों ने बताया कुछ दिन से फूलचंद के मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से कॉल आ रही थी जिसको लेकर परेशान था उसे कौन फोन कर रहा है यह किसी को नहीं पता।

ये भी पढ़ें:-भिंडी-तोरई के साथ रायता-बूंदी का स्वाद लेकर सीएम ने की बरेली के विकास पर चर्चा

ताजा समाचार

बहराइच: लाइन काटने का विरोध कर संविदा कर्मचारी को पीटा, हालत गंभीर
अयोध्या: प्रेमिका के हमले में घायल प्रेमी ने तोड़ा दम, घटना के बाद युवती ने कर ली थी सुसाइड, जानें मामला
अयोध्यावासियों के लिए खुशखबरी: 14 जनवरी के बाद चलेगी डबल डेकर बसें, परिवहन मंत्री ने किया ऐलान
Kanpur सेंट्रल में चेकिंग स्टॉफ से अधिकारी बोले- महाकुंभ पर जाने वाले श्रद्धालुओं से उलझे नहीं, बर्ताव रखें शालीन, कंट्रोल पर करें शिकायत
महाकुम्भ में पहली बार यूपी टूरिज्म करेगा ड्रोन शो, पौराणिक कथायें देख सकेंगे लोग 
मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर करवाकर सरकार ने उनका अपमान किया, कांग्रेस ने लगाया आरोप